Most Indian Labourers Are In This Country: भारत की आबादी तकरीबन 150 करोड़ है, और इस लिहाज से भारत जनसंख्या के मामले में पहला देश है. इतना ही नहीं भारतीय सिर्फ भारत में ही नहीं रहते. बल्कि दुनिया के और भी कई तमाम देशों में खूब सारे भारतीय रहते हैं. वह वहां काम करते हैं. जिनमें काफी मजदूर भी होते हैं. कई लोगों को लगता है कि इजरायल में सबसे ज्यादा भारतीय मजदूर काम करते हैं.


अगर आपको भी यही लगता है और आपका भी ऐसा ही मानना है कि इजरायल में सबसे ज्यादा भारतीय मजदूर काम करते हैं. तो बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इजरायल नहीं बल्कि दुनिया के इस देश में सबसे ज्यादा भारतीय मजदूर हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में. 


यूएई में सबसे ज्यादा भारतीय मजदूर


भारत के सबसे ज्यादा मजदूर खाड़ी देशों में यानी गल्फ कंट्रीज में रहते हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक साल 2022 तक सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बहरीन, कतर और कुवैत जैसे खाड़ी देशों में कुल 85 लाख भारतीय मजदूर रहते हैं. इन्हीं देशों से भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस भी मिलता है. इन देशों में बात की जाए तो सबसे ज्यादा मजदूर संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में रहते हैं. यूएई पिछले कुछ सालों में भारत के स्किल्ड लेबर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 


यह भी पढे़ं: प्लेन हादसे के बाद एक दूसरे को खाने लगे थे बचे हुए लोग, बेहद खौफनाक थी ये कहानी


पिछले साल के मुकाबले 25% तक ज्यादा मांग बढ़ गई है. साल 2020 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 34.5 लाख भारतीय संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में रहते थे. बता दें यह आंकड़ा अमेरिका जैसे देश से भी बड़ा था. अमेरिका में इस दौरान सिर्फ 27 लाख भारतीय रहे थे.  इसके बाद नंबर आता है सऊदी अरब का जहां 25 लाख भारतीय लोग थे.


यह भी पढे़ं: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में जिंदा बचे दो लोग कहां बैठे थे, प्लेन और ट्रेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी?


इजरायल में इतने भारतीय मजदूर


हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई के दौरान इजरायल से काफी भारतीय मजदूर वापस आए थे. लेकिन अब फिर से दोबारा भारतीय मजदूर इजरायल जा रहे हैं. फिलहाल बात की जाए तो भारत के 16 हजार मजदूर इजरायल में मौजूद है. आने वाले समय में इस संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. क्योंकि भारतीय मजदूर को इजरायल में भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है. 


यह भी पढे़ं: रतन टाटा से लेकर मनमोहन सिंह तक... 2024 में देश ने खो दिए ये बेशकीमती नगीने, नाम पढ़कर ही नम हो जाएंगी आंखें