Worlds Largest Dairy Farm: भारत की अधिकतर आबादी खेती से जुड़ी हुई है, यही वजह है कि इंडिया को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. आनाज उत्पादन हो या चीन पैदा करना, भारत हर जगह नंबर-1 बना हुआ है. कुछ दिन पहले दुध उत्पादन में भी परचम लहरा दिया था. दुनिया में सबसे अधिक दुध उत्पादन करने वाला देश बन गया था. पिछले आठ सालों में भारत में मिल्क प्रॉडक्शन 51 प्रतिशत तक बढ़ गया है. लेकिन इन सब के बावजूद इंडिया में सबसे बड़ा डेयरी फार्म नहीं है. आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी फार्म किस देश में है और इसकी क्या खासियत है?
इस देश के पास है सबसे बड़ा फार्म
चीन में लोग ज्यादातर दूध में मौजूद चीनी लैक्टोज के प्रति असहिष्णु हैं, लेकिन बाजार में मांग और आपूर्ति के रुझान में बदलाव के कारण लोगों द्वारा डेयरी उत्पादों को अधिक पसंद किया जाता है। फार्म का विस्तार 2015 में हुआ, जब रूस ने यूक्रेन संकट की प्रतिक्रिया के रूप में यूरोपीय संघ से दूध उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया। अब, चीन रूस को दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है।
इतने एकड़ है इसका क्षेत्रफल
इस फार्म के क्षेत्रफल की बात करें तो यह 22,500,000 एकड़ में फैला हुआ है, जो चीन के हेइलोंगजियांग में स्थित है. इस डेयरी फार्म की शुरुआत साल 2011 में किया गया था, जहां 1 लाख से अधिक मवेशी रहते हैं. अगर इससे पैदा होने वाली दुध की बात करें तो यह प्रति वर्ष 800 मिलियन लीटर है. इस डेयरी फार्म की मालिक झोंगडिंग डेयरी फार्मिंग और सेवेर्नी बर कंपनी है. बता दें लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी चाइना का ही एक डेयरी फार्म है. उसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फार्म हैं.
ये भी पढ़ें: क्या हकीकत में हो सकता है टाइम ट्रैवल, जानें क्या कहता है फिजिक्स?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply