इस देश में गर्मी से हाल बेहाल, ब्रेड और दूध से ज़्यादा महंगी बेची जा रही बर्फ
दुनियाभर के कई देशों में गर्मी से हाल बेहाल है. जहां लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं वहीं एक देश ऐसा भी है जहां हाल ये है कि दूध और ब्रेड से ज्यादा महंगी तो बर्फ बेची जा रही है.
भारत सहित दुनिया के कई देशों में गर्मी से बुरा हाल है. लोग इस गर्मी से बचने का हर संभव रास्ता खोज रहे हैं. कई लोग बर्फ को गर्मी से राहत देने वाला आसान उपाय मानते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि ये बर्फ ही आम चीजों से ज्यादा महंगी बेची जाने लगे तब क्या होगा. दरअसल हम एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गर्मी और तपते मौसम ने कुछ ऐसी ही स्थिति लाकर खड़ी कर दी है.
इस देश में ब्रेड और दूध से ज्यादा महंगी है बर्फ
हम पश्चिमी अफ्रीका के देश माली की बात कर रहे हैं, इस देश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है, ऊपर से अधिक पावरकट से भी लोग परेशान हैं, जिससे उनके घरों के फ्रीज भी काम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं जब वो अपने परेशानी को कम करने के लिए बर्फ (आइसक्यूब्स) खरीदने जा रहे हैं तो उसका दाम उन्हें ब्रेड और दूध से ज्यादा चुकाना पड़ रहा है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, माली में एक थैली आईसक्यूब की क़ीमत 300 से 500 फ्रैंक्स सीएफए यानी 40 से 60 भारतीय रुपये है.
यहां बिजली की परेशानी लगभग सालभर पहले शुरू हुई थी. जो भीषण गर्मी में भी जारी है. यहां कभी-कभी तो पूरे दिन बिजली नहीं आती.
इतना रहता है टेम्प्रेचर
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, माली के कुछ हिस्सों में मार्च के महीने से ही तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रात में ये तापमान 46 डिग्री सेल्सियस होता है. इस गर्मी में वहां 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं. जिसका खतरा बच्चों और बुजुर्गों पर ज़्यादा है. साथ ही बीमार होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाला है इसरो और नासा का सैटेलाइट निसार, सफल हुआ तो बच जाएंगी लाखों जानें