पेरिस ओलंपिक खत्म हो चुके हैं. भारत को इस बार ओलंपिक में महज 6 मेडल्स से खुश होना पड़ा. ओलंपिक मेडल टेबल में कुछ देश ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या यूपी के कुछ शहरों से भी कम है. इसके बावजूद उन्होंने अपनी झोली में खूब सारे ओलंपिक्स मेडल डाले हैं. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में पिछले बार 7 मेडल आए थे, लेकिन इस बार उससे भी कम मेडल्स से संतोष देखना पड़ा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि वो कौन से देश हैं जिनकी आबादी बेहद कम होने के बाद भी उन्हे ओलंपिक में अच्छे खासे मेडल्स मिले हैं.


डोमिनिका


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डोमिनिका का आता है. जनसंख्या के मामले में डोमिनिका ओलंपिक पदक जीतने वाला सबसे छोटा देश है. जिसकी जनसंख्या महज 73000 है. एथलेटिक्स में अब ओलंपिक पदक जीलाते वाले 100 से ज्यादा देश हैं. ती नसाल पहले टोक्यो में बुर्किना फासो ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीतने वाला 100वां देश बना था. एथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे छोटे देशों में कैरेबियाई द्वीप ग्रेनेडा जिसकी जनसंख्या 1,25,000 और बहामास जिसकी जनसंख्या 4,10,000 है, ऐसे देश भी शामिल हैं. बहामास ने 7ओलंपिक जीते तो वहीं ग्रेनेडा ने कुल 8 पदक अपने नाम किए.


न्यूजीलैंड


न्यूजीलैंड भी कम जनसंख्या होने के बाद भी सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने वाला सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसकी जनसंख्या 51 लाख के करीब है. न्यूजीलैंड ने पेरिस ओलंपिक्स में 195 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने 22 खेलों में भाग लेकर कुल 20 मेडल (10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज) जीते हैं.


नॉर्वे


इस फेहरिस्त में एक यूरोपीय देश, नॉर्वे भी शामिल है. नॉर्वे ने 56 लाख की जनसंख्या होने के बावजूद चार गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. स्लोवेनिया की जनसंख्या तो 22 लाख भी नहीं है, फिर भी उसने 2 गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल जीते हैं, लेकिन उनकी तुलना में भारत, 140 करोड़ से अधिक जनसंख्या होने के बावजूद एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है. भारत की झोली में एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत 6 मेडल आए.


भारत को मिला ये स्थान


भारत ने पेरिस ओलंपिक्स में 117 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने कुल 16 खेलों में भाग लिया. हालांकि भारत के कई एथलीट पदक जीतने से चूक गया, लेकिन झोली में एक भी गोल्ड मेडल नहीं आ सका. वहीं नीरज चोपड़ा देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले एकमात्र एथलीट रहे. मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज, अमन सहरावत, स्वप्निल कुसाले और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा.         


यह भी पढ़ें: Anti Black Magic Bill: गुजरात में ब्लैक मैजिक पर बना सख्त कानून, जानें किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा काला जादू