भारत में रहने वाले हिंदुओं के लिए गाय एक पवित्र जीव है. इसे भारत में मां का दर्जा प्राप्त है. लेकिन आज हम धरती पर रहने वाले गाय की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस गाय की बात कर रहे हैं जो समुंदर के अंदर रहती है और जिसे समुद्री गाय के नाम से जाना जाता है. इसे पूरे समुंदर का सबसे शरीफ जीव माना जाता है, दरअसल, ये जीव किसी पर कभी भी हमला नहीं करता. लेकिन इसके बावजूद भी इसका तेजी से शिकार हो रहा है, यहां तक की इंसानों द्वारा फैलाए प्रदूषण की वजह से भी इनकी तेजी से मौत हो रही है.



कैसे होते हैं ये जीव


देखने में ये जीव आपको समुद्री सील की तरह लगेंगे, हालांकि ये उनसे काफी अलग होते हैं. 50 से 60 साल तक जिंदा रहने वाले ये जीव शाकाहारी होते हैं और समुद्र की सतह पर उगने वाले घांस को खा कर जिंदा रहते हैं. विज्ञान की भाषा में इसे मैनाटी कहते हैं. ये 12 से 14 महीने अपनी मां के गर्भ में रहते हैं और उसके बाद पानी के अंदर ही जन्म लेते हैं. इन जीवों के गले में कुल 6 हड्डियां होती है और इनकी गर्दन पूरे शरीर ते मुकाबले छोटी होती है. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर इन जीवों को बाएं या फिर दाहिने देखना पड़े तो उन्हें इसके लिए पूरा शरीर मोड़ना पड़ता है.



इनके पूर्वज कभी धरती पर रहते थे


जिसे आज समुद्री गाय कहा जा रहा है, वो कभी धरती पर रहते थे. एक रिपोर्ट के अनुसार आज से लगभग 55 मिलियन साल पहले समुद्री गाय धरती पर रहा करते थे. इसके साथ ही इस जीव के साथ एक कहानी और भी ये जुड़ी हुई है कि इसे समुद्री गाय भले ही कहा जाता है, लेकिन इसके डिएनए हाथी से ज्यादा मिलते हैं. जिस वक्त ये पृथ्वी पर रहते थे उनके चार पैर होते थे और ये आम गाय की तरह जमीन पर ही घांस खा कर रहते थे. हालांकि जब पृथ्वी ने करवट बदली और हर तरफ पानी पानी हो गया तो इन्हें भी पानी में जीने के लिए अपने आप को इस तरह से विकसित करना पड़ा.


क्यों किया जा रहा है इनका शिकार


इस धरती पर जो भी जीव शांत होते हैं, उनका शिकार सबसे ज्यादा किया जाता है. समुद्री गाय के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. इनके शरीर में काफी मात्रा में वसा यानी फैट मिलता है, इसी की वजह से इनका शिकार भी खूब होता है. मांस और फैट की वजह से इनका शिकार तो होता ही है, इसके साथ ही ये इंसानों द्वारा फैलाए गए प्रदूषण की वजह से भी मर रहे हैं. दरअसल, ये जिस घांस पर जिंदा रहते हैं, वो प्रदूषण की वजह से पैदा नहीं हो रही है और इसी की वजह से ये भूख से भी मर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में मरने का इंतजार करते हैं लोग...नहीं मिलती जल्दी यहां रहने की जगह