दुनिया में लाखों प्रजाति के जीव मौजूद हैं. इन सभी जीवों में अलग-अलग खूबी भी होती है. जैसे कोई जानवर जिंदगी भर सोता नहीं, कोई जानवर पानी नहीं पीता, कोई पूरी तरह से पारदर्शी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी सिर्फ एक आंख है. जानिए ये जानवर कहां पाया जाता है.
एक आंख वाला जानवर
दुनिया में एक आंख वाले जीव का नाम साइक्लोप्स है. बता दें कि ये देखने में काफी छोटा नजर आता है. यह बिल्कुल एक पपी की तरह दिखता है. जीनस साइक्लोप्स भी होता है, जिसकी 44 प्रजातियां धरती पर मौजूद हैं. इन्हें जल पिस्सू के रूप में भी जाना जाता है. साइक्लोप्स पूरे ब्रिटेन में ताजे पानी में रहते हैं और वे धीमी नदियों और नहरों में विशेषकर खरपतवारों के बीच बहुत आम तरीके से नजर आते हैं.
आंख का रंग?
बता दें कि साइक्लोप्स के सारी प्रजातियों की एक ही आंख होती है. बता दें कि इनकी आंखें लाल या काली दोनों हो सकती हैं. साइक्लोप्स आमतौर पर 0.5-3 मिलीमीटर लंबे होते हैं. इनके सिर पर 5 जोड़े अंग होते हैं और बीच शरीर पर 7 जोड़े अंग होते हैं. इनके पास 2 जोड़ी एंटीना भी हैं. इनका औसत जीवनकाल सिर्फ 3 महीने का होता है. उसके बाद इनका जीवन समाप्त हो जाता है.
तीन आंखों वाले जीव
जानकारी के मुताबिक कुछ बिल्लियों में भी एक आंख पाई जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक शायद उत्परिवर्तन के कारण ऐसा हुआ है. साइक्लोप्स एक अजीब प्रकार का जीव है, जिसके माथे पर एक आंख पाई जाती है. यह आंख काफी बड़ी होती है और दूर तक देखने के लिए इसे सक्षम बनाती है. कई बार गोट प्रजाति में भी एक आंख वाले जीव देखे गए हैं. वहीं टुआटेरा एक ऐसा जानवर है, जिसकी तीन आंखें होती हैं. रिकोसिफेलिया वर्ग का यह प्राणी न्यूजीलैंड में पाया जाता है. शंकु आकृति की तीसरी आंख को पाइनिअल आई कहते हैं, जो सिर के बीच मस्तिष्क के ऊपर एक छेद में स्थित होती है.
ये भी पढ़ें: Smartphones Camera: आखिर क्यों स्मार्टफोन्स का कैमरा राइट साइड में नहीं होता? ये है इसके पीछे का कारण