ये जीव पैदा होता है नर, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बन जाता है मादा
दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जो अपने विचित्र होने के कारण जाने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जो नर से मादा में बदल जाता है. जानिए इस जीव के बारे में रोचक तथ्य.
दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जो अपने विचित्र होने के कारण जाने जाते हैं. कुछ जीव अपने रंग, आकार, आवाज और अन्य खास बातों के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं, एक ऐसे जीव के बारे में जो पैदा तो नर होता है. लेकिन धीरे-धीरे बढ़ती उम्र के साथ वो मादा बन जाता है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा जीव है ? चलिए जानते हैं कि ये विचित्र जीव कहां पाया जाता है.
क्या है इस जीव का नाम
इस जीव का नाम रिबन ईल है. रिबन ईल दुनिया का सबसे विचित्र जीव है, जो अपने पतले शरीर और पंखों के साथ एक पौराणिक चाइनीज ड्रैगन जैसा दिखता है. इतना ही नहीं ये जीव बढ़ती उम्र के साथ अपनी बॉडी का रंग बदलता है. इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जीव नर पैदा होते हैं, लेकिन फिर धीरे-धीरे मादा बन जाते हैं. मादा बनने के बाद ऐसा होने पर ये जीव अंडे देता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस जीव का वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘जब एक रिबन ईल अपने नर पूर्ण आकार तक पहुंचता है, तो वह अपना रंग बदल कर मादा में बदलना शुरू कर देता है. जिसके बाद वो अपना कलर पीला कर लेता है.’
एक रिपोर्ट के मुताबिक रिबन ईल खूबियों से भरपूर जीव है, जिसके बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स हर किसी को आश्चर्यचकित करते हैं. इतना ही नहीं इस जीव की लाइफ साइकिल बहुत ही अनोखी है, जिसमें तीन चरण होते हैं. इन चरणों में ना केवल ये जीव अपना कलर बदलता है, बल्कि नर से मादा भी बनता है.
इस जीव के जीवन के तीन चरण
जीवन के फर्स्ट फेज में ये जीव ब्लैक कलर का होता है. जो नर के रूप में अपना जीवन शुरू करता है. इस फेज में इसके शरीर पर चमकीले पीले पंखों से आसानी से पहचाना जा सकता है. वहीं अपने दूसरे फेज (ब्लू फेज) में ये ईल जैसे-जैसे परिपक्व होता है. इसी फेज में ये काले चमकीले रंग को बदलकर नीले रंग में बदल जाता है. वहीं पंख चमकीले पीले रंग के ही होते हैं. अपने जीवन के आखिरी यानी तीसरे फेज में ये पीले कलर का हो जाता है. तीसरे चरण में ही ये ईल लगभग 1.3 मीटर (4 फीट) तक लंबा होता है. तब इसके शरीर में बड़ा बदलाव आता है. इस दौरान ये जीव मादा चरण में प्रवेश करता है और फिर पूरी तरह मादा बन जाता है. इसी स्टेज में ये जीव अंडा भी देता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लोग कैसे डालते हैं वोट, जानिए बिना ईवीएम के कैसे होता है मतदान