एक जमाने में कोहिनूर हीरा भारत की शान हुआ करता था. भारत में अब तक कोहिनूर हीरे के मुकाबले का कोई हीरा नहीं है. कोहिनूर हो रहा जो सदियों तक भारत पर राज करने वालों ने अपने पास रखा था. फिलहाल कोहिनूर हीरा ब्रिटेन में है. जहां महारानी के तक में लगा हुआ है. कोहिनूर हीरा को दुनिया का सबसे महंगा हीरा माना जाता था. कोहिनूर हीरा 14वीं सदी में आंध्र प्रदेश की गोल कुंडा खदान में प्राप्त हुआ था. तब यह दुनिया का सबसे बड़ा हीरा भी माना जाता था. लेकिन इस वक्त दुनिया में एक ऐसा हीरा भी मौजूद है जो कोहिनूर हीरा से भी महंगा और बड़ा है. कहां मिला था यह हीरा? क्या है इसका नाम और कितनी है इसकी कीमत. आइए जानते हैं.
कलिनन हीरा
26 जनवरी 1905 को दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया की खदान ने में एक हीरा खोजा गया. इस हीरे का नाम कलिनन रखा गया. इस हीरे का वजन 3106 कैरेट का है. बाद में इस हीरे को ब्रिटेन के राजा किंग एडवर्ड VII (King Edward VII) को जन्मदिन पर उपहार के रूप में दे दिया था. यह हीरा इतना बड़ा था कि इसका पूरा इस्तेमाल नहीं हो सकता था. इसीलिए इस हीरे को काटने के लिए एम्सटर्डम की एक डायमंड कंपनी को जिम्मा दिया गया. इस हीरो को जब काटा जा रहा था तब इस पर काटने के लिए इस्तेमाल की जड़ी ब्लड टूट गई थी बाद में फिर इस हीरे को 9 बड़े और लगभग 100 छोटे हीरो में बांट दिया गया था.
31 अरब रुपये है कीमत
इस कलिनन हीरे की ठीक कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. क्योंकि आप इस हीरे की कई टुकड़े हो चुके हैं और सभी टुकड़े अपने आप में नायब हैं. अगर उसे वक्त के हिसाब से आज की कीमत की बात की जाए तो तब के दो मिलियन डॉलर से आज की स्थिति में इसकी कीमत 31 अरब रुपये से भी ऊपर बताई जाती है.