भारत के कई पुराने महलों में आपने देवी-देवताओं की शानदार पेंटिंग्स लगी देखी होंगी, डो आज भी कुछ बिगड़ी और कुछ सुधरी अवस्था में वहां की शोभा बड़ा रही हैं, ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन पेंटिंग्स को बनाया किसने होगा? दरअसल आपके मन में उन्हें देखकर अक्सर यही बात आती होगी कि ये किसी भारतीय कलाकार का ही काम होगा, लेकिन जब हम कहें कि ये कोई भारतीय कलाकार की कला नहीं बल्कि एक विदेशी कलाकार ने बनाई है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? चलिए आज इन पेंटिग्स को बनाने वाले शख्स के बारे में जानते हैं.


यह भी पढ़ें: इजरायल के मुकाबले भारत की सेना कितनी ताकतवर? युद्ध हुआ तो कौन मारेगा बाजी


किसने बनाई भारतीय महलों में देवी-देवताओं की पेंटिंग्स?


इन पेंटिंग्स को बनाने के पीछे पौलेंड का एक कलाकार स्टीफेन नोर्बलिन और उनकी पत्नी थे. दरअसल जब साल 1939 में जर्मन टैंकों और सेना ने पौलेंड पर आक्रमण कर दिया था उस दौरान स्टीफेन नोर्बलिन और उनकी फिल्म स्टार पत्नी को अपना घर बेचकर और गहने गिरवी रखकर देश छोड़ना पड़ा. यहां से वो अमेरिका जाना चाहते थे, ऐसे में वो रोमानिया, तुर्की और इराक जैसी जगहों पर पहुंचे, लेकिन फिर ये कपल भारत आया और यहां छह साल रहा. भारत में रहने के दौरान ये लोग राजाओं के संपर्क में आए. इसका नतीजा ये रहा कि भारत को बेहतरीन कलाकृतियां मिलीं.


यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चाय पीते हैं इस मुस्लिम मुल्क के लोग, यहां सालभर में एक शख्स पी लेता है इतनी चाय


चित्रों में किया महाभारत और रामायण का वर्णन


स्टीफेन को हिंदू राजाओं ने साल 1941 से 1946 के बीच कई भारतीय राजाओं ने महलों को पेंटिंग्स से सजाने का काम दिया. इस दौरान स्टीफेन नोर्बलिन ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर, महाभारत, रामायण का वर्णन करने के लिए चित्र, देश के प्रसिद्ध बाघ, तेंदुए और हाथी की तस्वीरें बनाईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नोबलिन द्वारा उस समय बनाई गई तस्वीर राजस्थान के उम्मेद भवन में आज भी लगी हुई है.


गौरतलब है कि ये भवन ब्रिटिशकालीन भारत में जोधपुर रियासत के शासक का घर था. हालांकि अब उम्मेद भवन पैलेस का इस्तेमाल लग्जरी होटल के तौर पर किया जाता है. साथ ही उनके बनाए चित्र गुजरात के मोरबी के राजाओं के महलों में भी बने हुए हैं.                                     


यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस शहर में 200 साल से हो रही गजब रामलीला, एक भी शब्द नहीं बोलता कोई कलाकार