World Emoji Day 2024: बहुत से लोगों को ये शौक होता है कि वो अपने शरीर पर टैटू गुदवाएं. हालांकि वही युवा सरकारी नौकरी करने का सपना भी देख रहे होते हैं. ऐसे में आपको दोनों में से कोई एक चीज चुनने के लिए कहा जाए तो आप क्या चुनेंगे? जी हां, दरअसल कुछ सरकारी नौकरी ऐसी हैं जहां आपके शरीर पर कहीं भी टैटू बना हो तो आपको वो नहीं मिल सकती. भारत में ऐसी कई सरकारी नौकरियां हैं जिनमें कैंडिडेट को टैटू गुदवाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में यदि आप टैटू गुदवाने जा रहे हैं तो इस खबर को जरुर पढ़ लें.
यदि टैटू बना हो तो इन विभागों में नहीं मिलती नौकरी
कई बार कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट तक पहुंच जाता है, लेकिन महज एक टैटू की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है. दरअसल इसमें टैटू की कोई सीमा नहीं होती कि उसका साइज क्या होना चाहिए. यदि आपके शरीर पर कोई एक टैटू भी पाया जाता है तो आपको सरकारी नौकरी से पहले ही फिजिकल टेस्ट के दौरान ही रिजेक्ट कर दिया जाता है. ऐसे में जान लिजिए कि किन जगहों पर नहीं मिलती टैटू बनवाने वाले को नौकरी.
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS - Indian Administrative Service)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS - Indian Police Service)
- भारतीय राजस्व सेवा (IRS - Internal Revenue Service)
- भारतीय विदेश सेवा (IFS - Indian Foreign Service)
- भारतीय सेना (Indian Army)
- भारतीय नेवी (Indian Navy)
- भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)
- भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)
- पुलिस (Police)
क्यों टैटू गुदवाने वाले को नहीं मिलती ये नौकरियां?
बता दें कि शरीर पर टैटू के चलते सरकारी नौकरी न देने के पीछे तीन मुख्य कारण बताए जाते हैं. जिनमें सबसे पहली तो ये है कि टैटू कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इससे HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा टैटू बनवाने वाले व्यक्ति को लेकर ये माना जाता है कि ऐसे लोग अनुशासन में रहकर काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि काम से ज्यादा उन्हें अपने शौक जरूरी होंगे.
वहीं तीसरा और सबसे बड़ा कारण ये है कि इससे किसी व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा हो सकता है. सुरक्षा बलों में टैटू वाले शख्स को हरगिज नौकरी नहीं दी जाती है. दरअसल पकड़े जाने पर टैटू से आसानी से पहचान की जा सकती है. इस तरह शरीर पर टैटू सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा होते हैं.
यह भी पढ़ें: शहीदों को अंतिम संस्कार के दौरान क्यों दिया जाता है गन सैल्यूट? ऐसे शुरू हुई ये परंपरा