दुनियाभर में आज एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल मौजूद हैं. इन लग्जरी होटलों में एक दिन का किराया ही लाखों रुपये होता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे होटल के बारे में बताने वाले हैं, जिस होटल के हर सामान और कमरों में सोने का इस्तेमाल किया गया है. जी हां, इस होटल में हर जगह सोना ही सोना लगा हुआ है. जानिए आखिर कहां पर है दुनिया का सबसे महंगा होटल और इसका किराया कितना है.


लग्जरी होटल


दुनियाभर में लग्जरी होटल की कमी नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लग्जरी होटल के बारे में बताने वाले हैं, जो लग्जरी होने के साथ हर जगह सोने का इस्तेमाल करने का कारण दुनियाभर में फेमस है. इस होटल के दरवाजे से लेकर वॉशरूम तक में सोने का इस्तेमाल किया गया है. आपने अब तक कई होटलों को अपनी अजीबोगरीब बनावट की वजह से मशहूर होते हुए देखा होगा. वहीं कुछ होटल को आपने लग्जरी होने के कारण जाना होगा.


सोने का होटल


 बता दें कि सोने का होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला है, जहां हर चीज़ गोल्ड की है. इस होटल के दरवाजे, खिड़कियां, फर्नीचर, नल, और टॉयलेट समेत हर चीज़ को बनाने में सोने का इस्तेमाल किया गया है. यहां जाकर आपको राजा-महाराजा वाली फीलिंग आएगी. क्योंकि इस होटल में खाने के बर्तन भी सोने के बने हुए हैं.


कहां है सोने का होटल?


आज हम जिस अजूबे होटल की बात कर रहे हैं, वो वियतनाम की राजधानी हनोई में बना हुआ है. इसका नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक है. जानकारी के मुताबिक 25 मंजिल वाले इस फाइव स्टार होटल में कुल 400 कमरे हैं. वहीं अंदर ही नहीं होटल की बाहरी दीवारों पर भी 54,000 वर्ग फीट में गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं. लॉबी से लेकर फर्नीचर और साज-सज्जा के समानों पर भी सोने की कारीगरी की गई है. वहीं कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है.


बाथरूम में भी सोने की कारीगरी


बता दें कि इस होटल में मौजूद कमरों में फर्नीचर और साज-सज्जा के समानों पर भी गोल्ड की प्लेटिंग की गई है. वहीं बाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर सभी एक्सेसरीज भी गोल्ड से बनी हुई हैं. इस होटल की छत पर बने इंफिनिटी पूल की बाहरी दीवार भी गोल्ड प्लेटेड ईंटों से बनी है. डोल्से हनोई गोल्डन लेक में रूम्स का शुरुआती किराया करीब 20 हजार रुपए हैं, जबकि डबल बेडरूम सुइट में एक रात रुकने की किराया करीब 75 हजार रुपए है. इस होटल में कुल 6 तरह के कमरे और सुइट रूम मौजूद हैं. वहीं प्रेसिडेंशियल सुइट में एक रात रुकने के लिए 4.85 लाख रुपए खर्च करने होते हैं.


ये भी पढ़ें: यहां नदी में लोगों को मिलता है हीरा, कई लोग बन चुके हैं करोड़पति