इस भारतीय के पास है दुनिया की सबसे मंहगी याट, कीमत जानकर उड़़ जाएंगे होश
Most Expansive Yacht: समुद्र में कई यार्ट तैरती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी यार्ट किसके पास है. यदि नहीं तो बता दें इसके मालिक एक भारतीय ही हैं.
Worlds Most Expansive Yacht: समुद्र में कई यार्ट इधर से उधर जाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी यार्ट किसके पास है. दरअसल ये और कोई नहीं बल्कि एक भारतीय ही हैं. जो भारत के व्यापार में भी एक बड़ा नाम हैं. तो चलिए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी यार्ट है कौन-सी और किस कारोबारी के पास है. साथ ही ये भी जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी यार्ट की कीमत क्या है.
किस कारोबारी के पास है दुनिया की सबसे मंहगी यार्ट?
दुनिया की सबसे मंहगी यॉट किसी और के पास नहींं बल्कि स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल के पास है. जो भारत के जाने-माने कोरबारी हैं. ये यॉर्ट बेहद लग्जरी सुविधाओें से लैस हैै. ये यॉट 80 मीटर लंबी है और इसका वजह 2,310 टन है. इस यॉट को देखतेे ही आपको लग्जरी फिलिंग आएगी. जो कई सुविधाओं से लैस है.
ये है यॉट की कीमत
इस यॉट की कीमत 1000 करोड़ रुपए है. जिसमें 16 मेहमानों के रुकने की शानदार व्यवस्था है. साथ ही इसमें 22 क्रू मेंबर्स के लिए भी जगह है. इस अल्ट्रा लग्जरी यॉट का इंटीरियर मशहूर डिजाइनर ल्बर्ट पिंटो ने किया है. जिसमें कई चीजों का ध्यान रखा गया है.
यॉट में है ये सुविधाएं
लक्ष्मी मित्तल की अमेबी यॉट में 3 लग्जरी रूम बनाए गए हैं. जो खास मेहमानों के आराम के लिए तैयार किए गए हैं. अमेवीी यॉट में पार्टि के लिए शानदार लॉन्ज भी दिया गया है और प्राइवेट के साथ बाहरी हिस्से में भी यॉट में रूकने वाले जकूजी का आनंद ले सकते हैं. साथ ही इस लग्जरी यॉट में जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सलून, हेलीपैड और बैलेंसस बनानs वाला पुल टेबल बनाया गया है. इस तरह की चीजें इस यॉट को और लग्जरी और खास बनाती है और इसी की वजह से इस यॉट की कीमत दुनिया में किसी भी यॉट से सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में सिगरेट पीना पड़ सकता है इतना भारी, गिरफ्तारी के बाद हो सकता है ये काम