कहते हैं जैसे एक दुनिया पृथ्वी के ऊपर मौजूद है, वैसी ही एक दुनिया समुद्र के अंदर मौजूद है जिसे आज तक पूरी तरह से कोई नहीं जान पाया. धीरे धीरे वैज्ञानिक जैसे जैसे इसके रहस्यों से पर्दा हटा रहे हैं, हमें एक से बढ़ कर एक अतरंगी जीव दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तट पर गहरे पानी में एक अजीबोगरीब मछली मिली है जिसे लोग समुद्र का भूत कह रहे हैं. दिखने में ये मछली इतनी डरावनी है कि इसे खाना तो छोड़िए इसे छूना भी आपके लिए मुश्किल होगा. बच्चे तो इसकी फोटो देख कर डर से कांप जाएंगे.


क्या नाम है इस मछली का


इसे देखने वाले लोग तो इसे भूतिया मछली या फिर समुद्र का भूत कहते हैं. लेकिन CSIRO के ऑस्ट्रेलियन नेशनल फिश कलेक्शन के रिसचर्स इस मछली को कैटशार्क कहते हैं. ये एक ऐसी मछली होती है, जिसका पूरा शरीर एक दम काला होता है और इसकी आंखें एक दम चमकदार. रात छोड़िये ये मछली अगर आपको दिन में भी दिख जाए तो आपकी हालत खराब हो जाएगी. वैज्ञानिकों इस मछली के बारे में पता लगाने में करीब 40 साल का समय लग गया था. ये इतने रहस्यमय तरीके से रहती है कि इसे देखना बहुत मुश्किल है. ये मछली समुद्र की गहराईयों में रहती है, जहां सुर्य की रौशनी भी बमुश्किल ही पहुंच पाती है. इस मछली की विशेषता की बात करें तो इसके पास चमकदार सफेद आंखें और चिकनी डार्क काली स्किन है. जो ऑस्ट्रेलिया के तट पर दिखी वो एक मादा थी, जिसकी लंबाई लगभग 47 सेंटीमीटर थी.


कितनी गहराई में रहती है ये मछली


विशेषज्ञों के अनुसार ये कैटशार्क मछली समुद्र में लगभग 1000 मीटर से ज्यदा गहराई में रहती है. कैटशार्क शार्क की छोटी प्रजातियों में से एक मछली है. हालांकि, ये शार्क की तरह बिल्कुल टफ होती है और किसी भी तरह की मछली का शिकार कर सकती है. इन मछलियों की औसतन लंबाई, ढाई फिट के आसपास होती है और इनके मुंह में 40 से 110 कांटेदार दांत होते हैं.


ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Currency: भारत में 2000 के नोट से पहले भी छप चुके हैं ये बड़े नोट, देखकर नहीं होगा यकीन!