Gold Price: सोना दुनिया में मिलने वाली बेशकीमती और लोकप्रिय धातुओं में से एक है. प्राचीन काल से सोने का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में होता आ रहा है. किसी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में सोना काफी अहम भूमिका निभाता है. अपने देश में, ज्यादातर महिलाएं सोने को सहेज कर रखती हैं. यहां सोने का मुंह रूप से इस्तेमाल.आभूषण बनाने में होता है. आपने भी किसी शुभावसर पर कभी न कभी सोने की या इससे बने आभूषणों की खरीदारी जरूर की होगी. सोने की शुद्धता मापने की इकाई को कैरेट कहते हैं. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है. इसके बाद 22, 18 कैरेट का सोना आता है. क्या कभी आपने सोचा है कि आप जो गहने खरीद रहे हैं वो कितने मूल्य का है इस बात का निर्धारण कैसे होता है?
24 कैरेट का सोना शुद्ध माना जाता है और यह काफी मुलायम होता है, इसलिए इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते. सोने को मजबूती देने के लिए इसमें तांबा, कांसा और चांदी जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सोने के भाव कैसे तय होते हैं...
कैरेट के हिसाब से तय होता है भाव
अगर खरीदारी के दिन सोने का भाव 56,000 रुपये है तो 18 कैरेट के सोने के दाम 56,000/24×18 यानी 42,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होने चाहिए. गौरतलब है कि इस पर ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज अलग से वसूला जा सकता है.
अगर आप 22 कैरेट सोने के आभूषण खरीदते हैं तो इसकी शुद्धता (22/24)×100 = 91.66% होगी. अगर सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव (56,000/24)×22 यानी 51,333 रुपये होना चाहिए. इसी प्रकार 20 कैरेट सोने का भाव (56,000/24)×20 यानी 46,666 रुपये प्रति 10 ग्राम होना चाहिए. नियमों के हिसाब से सुनार को आपसे इसी हिसाब से पैसे लेने चाहिए.
भरोसेमंद से ही खरीदें
सोने के प्रति लोगों का मोह कम नहीं होता, भले ही इसकी कीमत कितना ही आसमान छू ले. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप गोल्ड ज्वेलरी के नाम पर कुछ भी खरीद कर ले आएं. सोने की खरीदारी हमेशा किसी भरोसेमंद जगह से ही करनी चाहिए. आजकल गोल्ड ज्वेलरी ऑनलाइन भी बेची जा रही हैं तो अगर आप ऑनलाइन इसकी खरीदारी कर रहे हैं तो सिर्फ भरोसेमंद साइट से ही करें.
यह भी पढ़ें - जब OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं खरीदना होता तो इन फिल्मों की कमाई कैसे होती है?