दिल्ली की सर्दी का ये है सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इतना गिर गया था पारा
दिल्ली में गर्मी हो या सर्दी हर साल नए रिकॉर्ड बनाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दिल्ली में सबसे कम तापमान कब रहा था.
देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का मौसम कई लोगों को अच्छा लगता है तो कई लोग यहां की सर्दियों से कांप जाते हैं. अब फिर सर्दियों का मौसम आ रहा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड कब पड़ी थी और यहां कब पारा सबसे कम हुआ था.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज में इतने महीनों तक ट्रेनिंग से गुजरते हैं सेना में भर्ती होने वाले डॉग्स, जानिए आखिर कैसे किया जाता है तैयार
इस दिन इतना गिर गया था दिल्ली का पारा
साल 2019 में दिल्ली का तापमान सबसे ज्यादा गिरा था. जब 30 दिसंबर को 119 साल का रिकॉर्ड टूटा था और अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ये साल 1901 के बाद पहली बार था जब दिल्ली के तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई थी. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई थी.
इस दिन रद्द हो गई थीं इतनी ट्रेनें
विजिबिलिटी कम होने से देश की राजधानी में सबसे ठंडे दिन लगभग 34 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं. इसके अलावा कई फ्लाइट्स भी कैंसल करनी पड़ी थीं.
यह भी पढ़ें: मिनी स्कर्ट पहनकर कब्रिस्तान में रात गुजारते हैं लोग, अजीब तरह से मनता है नए साल का जश्न
दिल्ली में सर्दी का इतिहास?
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने के कई कारण हैं. दरअसल दिल्ली उत्तर भारत में स्थित है और यह हिमालय पर्वत श्रृंखला के करीब है. हिमालय पर्वत श्रृंखला ठंडी हवाओं को रोकने का काम करती है और इन हवाओं का प्रभाव दिल्ली तक पहुंचता है. दूसरी ओर शीतलहरें उत्तर पश्चिम भारत से आती हैं और दिल्ली में ठंड बढ़ा देती हैं. साथ ही सर्दियों में दिल्ली में कोहरा छा जाना आम बात है. कोहरा तापमान को कम करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: IPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को पैसे डॉलर में मिलते हैं या फिर भारतीय रुपये में?