भारत में अलग-अलग मौसम देखने को मिलता है. कहीं बहुत ठंड है तो कहीं बहुत गर्मी होती है. कुछ जगहों पर मौसम सामान्य भी रहता है. लेकिन आप भारत के ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जो गर्मियों में भी आपको कांपने पर मजबूूर कर सकता है. यदि ठंड में आप बर्फबारी का आनंद नहीं ले पाए हैं तो यहां आप गर्मियों में भी उसका आनंद ले सकते हैं. तो चलिए भारत के इसी शहर के बारे में जानते हैं.


भारत का ये शहर रहता है सबसे ठंडा
भारत में कई जगहें बहुत ठंडी तो कई बहुत गर्म रहती हैं. हालांकि आज हम आपको देश की सबसे ठंडी जगह बताने जा रहे हैं और इस जगह का नाम है द्रास और लेह लद्दाख है. द्रास लद्दाख के कारगिल में स्थित है. इस जगह पर तापमान सबसे ठंडा रहता है. सर्दियों में यहां का तापमान -45 डिग्री तक गिर जाता है. वैसे भारत की सबसे ठंडी जगह सियाचिन ग्लेशियर को माना जाता है. इस जगह तापममान माइनस 50 डिग्री तक गिर जाता है. इन जगहों पर आप गर्मियों के मौसम में भी बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. यहां नदियां भी जम जाती हैं, जहां पर्यटक चादर ट्रैकिंग का लुत्फ उठाते हैें. 


ठंड में कम ही लोग करते हैं हिम्मत
ये जगह इतनी ठंडी होती है कि यहां जाने की हिम्मत ठंड के मौसम में कम ही लोग कर पाते हैं. जो लोग ठंड बर्दाशत कर पाते हैं वो तो यहां अक्सर घूमने जाते रहते हैं. इस जगह को भारत की सबसे सियाचिन ग्लेशियर और लेह लद्दाख को भारत में सबसे ठंडी जगहों में से माना जाता है. वहीं सबसे ठंडा शहर द्रास है. हालांकि इतनी ठंड में भी हमारे सेना के जवान यहां तैनात रहते हैं. अब ऐसे में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस शहर में जा सकते हैं.                              


यह भी पढ़ें: इन मुस्लिम देशों से भारत आता है खजूर, ये देश करता है सबसे ज्यादा निर्यात