ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जहां कोई भी नहीं रहता दुखी
आज हम एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग हमेशा खुश रहते हैं. यही वजह है कि इस देश को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है.
एक ओर ज्यादातर देशों में हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई परेशानी चल रही है वहीं क्या आप एक ऐसे देश की कल्पना कर सकते हैं जहां हर व्यक्ति खुश ही नजर आता हो. यदि नहीं तो आज हम एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल इस देश का नाम फिनलैंड है. जो 6 सालों से लगातार वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में नंबर वन पर बना हुआ है.
क्या है खुशहाली में नंबर वन का पैमाना?
फिनलैंड के लोग दुनिया के सबसे खुश लोग हैं. हर साल वर्ल्ड हैप्पीनेस इंंडेक्स उन देशों की लिस्ट जारी करता है जहां के लोग दुनिया के सबसे खुसमिजाज लोग हैं. इस सर्वे में दुनिया के 146 देशों में से हर देश के एक हजार लोगों को शामिल करके 0 से 10 के रेटिंग स्केल पर इनकी लाइफ क्वालिटी, सोशल सपोर्ट सिस्टम, करप्शन, पर्सनल लाइफ जैसी चीजों पर अनुमान लगाया जाता है. इस रिपोर्ट में फिनलैंड का नाम पहले नंबर पर है.
क्यों खुश रहते हैं यहां के लोग?
यहां की आबादी आपस में घुलमिलकर रहती है. लोगों के रिश्ते आपस में काफी मजबूत हैं. यहां के लोग आजादी के साथ लाइफ जीना पसंद करते हैं साथ ही यहां अपनी लाइफ के निर्णय खुद लेने की भी आजादी है. यहां लोवर इनकम इनिक्वालिटी, हाई सोशल सपोर्ट और न के बराबर करप्शन है. दरअसल यहां के लोगों में समुदाय के लिए जीने की भावना होती है. लोग एक-दूसरे को खुश रखने की कोशिश करते हैं. साथ ही लोग रोजमर्रा की जिंदगी में नियमों का भी पालन करते हैं.
परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ बिताते हैं समय
फिनलैंड पर एक रिसर्च हुई है. जिसमें ये सामने आया है कि यदि आप परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ समय बिताते हैं तो आप उनके साथ अपनी परेशानियां बांटेंगे. जिससे आपकी चिंता कम होगी और आपके आसपास के लोग उन परेशानियों का खत्म करने में आपकी मदद करेंगे. साथ ही यहां के लोग उन चीजों को प्राथमिकता देते हैं जो उन्हें खुशी देती हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रोन से डिलीवरी करने पर एयर ट्रैफिक पर कितना पड़ेगा असर, क्या होंगे इससे निपटने के तरीके?