दुनिया में हजारों प्रजाति की पक्षियां मौजूद हैं. सभी पक्षियों के अपनी एक अलग खासियत भी है. जैसे कुछ पक्षियों की आवाज, उनका आकार, सुंदरता और ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता उन्हें बाकी सभी पक्षियों से अलग बनाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी पक्षी भी है, जो आसमान में हवाई जहाज से भी ऊपर उड़ान भरती है. जानिए ये पक्षी कहां पाई जाती है.
विमान से ऊंची उड़ान
आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी उड़ान हवाई जहाज से भी ऊपर है. विमान आमतौर पर 31,000 (9.44 किमी) से 42,000 (12.80 किमी) फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. लेकिन जिस पक्षी के बारे में हम बताने वाले हैं, ये इस ऊंचाई से ऊपर उड़ने में सक्षम है. वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक रूपेल का ग्रिफ़ॉन गिद्ध 37 हज़ार फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और ये दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी है. सवाल ये है कि आखिर ये पक्षी कहां पर पाया जाता है? बता दें कि ये सेंट्रल अफ्रीका में पाया जाता है.
दूसरा पक्षी कौन?
इसके अलावा एक और पक्षी है, जो 33000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. वो यूरेशियन क्रेन यानि एक प्रकार का बगुला है. जानकारी के मुताबिक तिब्बत में रेवेन्स है, जिन्हें ब्लैकबर्ड के तौर पर भी जाना जाता है. ये पक्षी भी 16 हज़ार से 20 हज़ार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं. दुनिया में सबसे लंबी उड़ान भरने वाले पक्षी एंडियन कोंडोर की उड़ान भी 16 हज़ार फीट तक पहुंच जाती है.
हवाई जहाज की उड़ान
अब सवाल ये है कि हवाई जहाज कितनी ऊंचाई पर उड़ते हैं? जानकारी के मुताबिक विमान आमतौर पर 31,000 (9.44 किमी) से 42,000 (12.80 किमी) फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. इतनी ऊंचाई पर आमतौर पर कोई भी पक्षी नहीं उड़ पाते हैं. क्योंकि अधिक ऊंचाई पर जाने पर पक्षियों को कई तरह की दिक्कत होने लगती हैं. सिर्फ ग्रिफ़ॉन गिद्ध 37 हज़ार फीट की ऊंचाई तक पहुंच पाता है. इस मुताबिक ये पक्षी हवाई जहाज से भी ऊपर उड़ने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें: Passenger Planes: यात्री प्लेन जमीन से 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक ही क्यों उड़ते, क्या है इसके पीछे का साइंस