भारत 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में बंटा है. हर राज्य में अलग-अलग जिले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौनसा है. यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं. ये जिला सबसेे बड़ा होने के साथ अपनी सुंदरता के लिए भी विख्यात है. साथ ही इस जिले का क्षेत्रफल इतना है कि इसमें भारत के कई छोटे राज्य समा जाएं. तो चलिए जानते हैं.
ये है भारत का सबसे बड़ा जिला
भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ है. कच्छ के क्षेत्रफल की बात करें तो ये 45,674 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जो राज्य के 23.27 फीसदी हिस्से को कवर करता है. कच्छ का 51 फीसदी हिस्सा खारे नमक के रेगिस्तान से भरा हुआ है. जो कि यहां आने वाले पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. इसके अलावा इस जिले के 34.73 फीसदी हिस्से पर खेती का कार्य किया जाता है. इस जिले के प्रमुख आकर्षण की बात करें तो वो सफेद रेगिस्तान है. इसकेे अलावा यहां मांडवी समुद्र तट भी पर्यटकों को खासा लुभाता है. वहीं कच्छ के महाराजा का प्राग महल, बाग पैलेस और आइना महल भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
एक समय पूरा राज्य हुआ करता था कच्छ
बता देें एक समय ऐसा भी था जब कच्छ अपने आप में एक राज्य हुआ करता था. दरअसल ये बात साल 1950 की है. साल 1956 में इसे मुंबई राज्य में शामिल किया गया और एक जिला बना दिया गया, बाद में भाषाओं के आधार पर मुंबई और गुजरात का विभाजन हो गया. इस तरह कच्छ गुजरात में शामिल हो गया और देश का सबसे बड़ा राज्य बन गया. आपको बता दें 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप इतिहास के सबसे तेेज भूकंप के झटकों में से एक था. इसका केंद्र कच्छ के अंजार में था. इस भूकंप ने पूरे कच्छ का हिला कर रख दिया था.
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मुसलमानों और मियां मुसलमानों में क्या है अंतर, क्यों असम में किया जा रहा स्वदेशी मुसलमानों का सर्वे