दुनिया में कई झीलें हैं, जो बेहद सुंदर भी होती हैं और अपनी एक खास पहचान रखती हैं. हालांकि कुछ झीलें दिखनेे में तो सुंदर होती हैं लेकिन असल में बेहद खतरनाक भी होती हैं. उन्हीं में शामिल है नैट्रॉन झील. जो तंजानिया में स्थित है. इस झील को दुनिया की सबसे खतरनाक झीलों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. चलिए इसकी वजह जानते हैैं.


क्यों खतरनाक है नैट्रॉन झील
यूं तो नैट्रॉन झील दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है. इसका पानी ब्राइट ऑरेंज रंग का दिखता है, लेकिन ये असल में इतनी खतरनाक है कि इसमें जो भी जाता है वो एक तरह से ममी बन जाता है. जिसकी वजह इस झील में मौजूद माइक्रो ऑर्गेनाइज्म है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस लेक में कोई भी जानवर मौजूद नहीं है. कुछ छोटी प्रजाति के जीव जंतु इस तालाब में मौजूद हैं, लेेकिन वो जीव भी जब मर जाते हैं तो उसी तालाब में ममी बन जाते हैं. बिल्कुल ऐसे मानो कुदरत ने उनपर कोई परत चढ़ा दी हो.


क्यों लेक में कोई शरीर नहीं होता डिकम्पोज?
दरअसल इस लेेक में मरने के बाद भी इस लेक में कोई शरीर डिकम्पोज न होनेे की वजह सोडा सॉल्ट है. इसी के चलते इस झील को जॉम्बी लेक के नाम से भी जाना जाता है. कई लोगों का मानना है कि ये झील जादुई है. दरअसल इस झील के आसपास कई पशु और पक्षी मूर्ति में तब्दील हो जाते हैं. जिसकी वजह इस झील में जाने के बाद या मौत के बाद उनका ममीफाइज हो जाना है. इस झील की लंबाई 56 किलोमीटर तो वहीं चौड़ाई 24 किलोमीटर है.


यह भी पढ़ें: कैसे एक जीव के शरीर में से निकलता है समुद्री मोती? क्या आप उसे घर पर पाल सकते हैं