ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, महिलाओं को जवान बनाने के लिए होता है इसका इस्तेमाल
बोटुलिनम टॉक्सिन एक तरफ जहां इंसान की जान ले सकता है. वहीं दूसरी ओर इसकी मदद से कई ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. आपको बता दें, इस जहर की मदद से एक फेस फ्रीजिंग इंजेक्शन बनाया जाता है.
बॉलीबुड हो या हॉलीवुड जब भी किसी जासूस को मरना होता है तो वो साइनाइड खा कर अपनी जान ले लेता है. दरअसल, साइनाइड को दुनिया का सबसे जहरीला रसायन माना जाता है. हालांकि, ये सबसे ज्यादा जहरीला रसायन नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे जहरीला रसायन कौन सा है और ये कितना खतरनाक है.
सबसे खतरनाक जहर
दुनिया के सबसे खतरनाक जहर का नाम है बोटुलिनम टॉक्सिन. इस जहर का सिर्फ एक नैनो ग्राम आपकी पल भर में जान ले सकता है. इस जहर को बनाने में क्लॉस्ट्रीडियम बोटुलिनम नाम के बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया जाता है. इंसान को फूड पॉइजनिंग इसी बैक्टीरिया की वजह से होता है. ये इतना खतरनाक है कि बाजार में आपको कहीं भी नहीं मिलेगा. इस जहर को सिर्फ वही कंपनियां खरीद सकती हैं जिनके पास इसका परमिशन हो. दरअसल, एक तरफ ये जहर जहां जानलेवा है. वहीं दूसरी ओर इस जहर की मदद से कई प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं.
जहर से कैसे प्रोडक्ट बनते हैं
बोटुलिनम टॉक्सिन एक तरफ जहां इंसान की जान ले सकता है. वहीं दूसरी ओर इसकी मदद से कई ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. आपको बता दें, इस जहर की मदद से एक फेस फ्रीजिंग इंजेक्शन बनाया जाता है, जिसे बोटॉक्स कहते हैं. लोग इसका इस्तेमाल खुद को जवान बनाए रखने के लिए करते हैं. दरअसल, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां नहीं होती हैं.
ये जहर भी हैं खतरनाक
साइनाइड और बोटुलिनम टॉक्सिन तो खतरनाक है ही लेकिन इसके साथ-साथ आर्सेनिक या टेट्रोडोटॉक्सिन जैसे भी जहर होते हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं. ये जहर बड़े आराम से किसी को भी मौत दे सकते हैं. गलती से एक बार भी अगर ये आपके भीतर चले गए तो मौत पक्की समझिए. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि इस तरह के रसायनों से हमेशा दूर रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट नूडल्स कप, पूरा परिवार भी खाएगा तो कम नहीं होगा