ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
World’s Most Expensive Home: घर खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे मंहगा घर कौन सा है और उसकी कीमत कितनी है?
![ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश This is the most expensive house in the world you will be shocked to know the price ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/4e595c88adaf3cff43bdc4a605757cb61719320515111742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World’s Most Expensive Home: दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना आलीशान घर हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रह सके. हालांकि हर व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से ही अपना घर बनवाता है. दुनिया में प्रॉपर्टी के रेट दिन दुगने रात चौगुने बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में क्या आप एक ऐसे घर के बारे में जानते हैं, जिसे खरीदने में अमीर से अमीर लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं? दरअसल ये दुनिया का सबसे मंहगा घर है. जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
यहां है दुनिया का सबसे मंहगा घर
दरअसल हम फ्रांस के चेटो डी'आर्मेनविलियर्स की बात कर रहे हैं. जो मोरक्को के राजा का प्राइवेट किला घर हुआ करता था. ये दुनिया का सबसे मंहगा प्राइवेट रेसिडेंस है. आपको जब इसकी कीमत पता चलेगी तो आपके होश उड़ जाएंगे.
कोईमोई वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे महंगे घर की कीमत में आप मन्नत जैसे 20 से ज्यादा घर खरीद सकते हैं. तो क्या आपने सोचा है कि इस मकान का दाम कितना होगा. तो चलिए बिना किसी पहेली के आपको इस घर की कीमत बता देते हैं. तो इस घर की कीमत 363 मिलियन पाउंड, यानी लगभग 37,83,81,76,200 रुपये (3 हजार 783 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. इस लिहाज से आप शाहरुख जैसे लगभग 18-19 घरों को खरीद सकते हैं. ये घर पैरिस के बाहरी इलाके में मौजूद है.
इतना बड़ा है घर
इस घर का निर्माण 19वीं सदी में हुआ था, जो एक 12वीं सदी के किले पर बना था. 1980 के दशक में इसे किंग हसन द्वितीय ने ले लिया था, उससे पहले ये घर रॉथ्सचाइल्ड बैंकिंग एंपायर के अंडर में था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर में 100 कमरे हैं, इसके अलावा इस घर में लोग 2500 स्क्वायर मीटर के एरिया में रह सकते हैं.
ये घर 1000 हेक्टेयर की जमीन में बना हुआ है और इस घर में प्राइवेट तालाब भी मौजूद है. इस घर को हसन द्वितीय के बेटे ने अपने पिता की मौत के बाद साल 2008 में मिडिल ईस्ट के एक खरीदार को बेच दिया था.
यह भी पढ़ें: 50 Years Of Emergency: क्या प्रधानमंत्री के पास भी होती है इमरजेंसी लगाने की ताकत?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)