Pakistan Most Expensive Home: पाकिस्तान भले ही कंगाली की मार झेल रहा हो, लेकिन उसके पास कुछ ऐसी चीजें हैं जो भव्यता के मामले में कईयों को पीछे छोड़ती हैं. आज हम पाकिस्तान के सबसे महंगे घर की बात कर रहे हैं, जिसकी भव्यता मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी टक्कर देती है. ये घर देख आपको राजा-रईसों की शानोशौकत का पता चल जाएगा. चलिए जानते हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है जो दुनिया में इसकी तारीफ होती है.


ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर


दरअसल पाकिस्तान के इस्लामबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलिशान विला और हवेलियों के लिए जाना जाता है. यदि आप पाकिस्तान में बेहतरीन हवेलियां देख रहे हैं, तो गुलबर्ग वो जगह है, जहां हर कोई जाना और रहना चाहता है. गुलबर्ग इलाका अपने खूबसूरत और भव्य फार्म हाउस के लिए फेमस है. वहीं पाकिस्तान की सबसे महंगी जगह की बात करें तो वो भी गुलमर्ग ही है.


कितनी है कीमत?


इस घर की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, जिसते गार्डन एक पूरे शहर में नहीं होते उतने गार्डन इस अकेली हवेली के आसपास हैं. इस घर में स्वीमिंग पूल, जिम, थिएटर, लाउंज एरिया और एक बड़े से गैराज समेत 10 बेडरूम और 10 बड़े बाथरूम हैं. खास बात ये है कि इसे मुगल और आधुनिक दोनों ही तरीकों से डिजाइन किया गया है. यहां अमेरिका से लाए गए ताड़ के पेड़ गार्डन एरिया में लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां थाई डिजाइन के वॉटर फाउंटेन भी लगाए गए हैं. इस घर की कीमत की बात करें तो 10 कनाल एरिया में फैले रॉयल पैलेस हाउस की कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है.


पाकिस्तान का सबसे रईस इलाका


इसे पाकिस्तान का सबसे रईस इलाका कहें तो गलत नहीं होगा. गुलमर्ग को पाकिस्तान के सबसे लग्जरी इलाका माना जाता है. इस इलाके में पाकिस्तान के बड़े-बड़े अरबपति, फिल्म स्टार्स, स्पोर्ट्सपर्सन और राजनेता रहते हैं. इसके अलावा इस इलाके में एक आलिशान हवेली भी है, जो पाकिस्तान में काफी ज्यादा फेमस है. वहीं ये रॉयल पैलेस हाउस लगभग 10 कनाल एरिया में फैला हुआ है.


ये है भारत का सबसे महंगा घर


भारत के सबसे महंगे घर की बात करें तो वो मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया है. एंटीलिया में 27 फ्लोर हैं, जिनमें जिम, मूवी थिएटर और पूल जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस घर की कीमत 15000 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: कांचीपुरम सिल्क की एक साड़ी में कितना सोना होता है? खुद जान लीजिए इसका वजन