पाकिस्तान में 8 फरवरी को यानी आज मतदान होना है. जिसके लिए तमाम पार्टियों द्वारा पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रचार के लिए भी अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो शायद ही कहीं अपनाए जाते हों, लेकिन पाकिस्तान में वे बहुत पॉपुलर हैं. तो चलिए आज पाकिस्तान के एक ऐसे ही प्रचार के तरीके के बारे में जानते हैं.
पाकिस्तान में इस तरह से होता है प्रचार
पाकिस्तान में ट्रकों पर पेंटिग प्रचार का प्रमुख माध्यम है. जहां भारत में ट्रकों पर लिखे स्लोगन काफी पॉपुलर होते हैं वहीं पाकिस्तान में पेंटिग का ये तरीका काफी पॉपुलर है. दरअसल पिछले कई सालों से पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के लिए यही तरीका अपनाया जा रहा है. जिसके जरिए नेता अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
प्रसिद्ध है पाकिस्तानी ट्रक कला
पाकिस्तान की ट्रक कला वैसे तो काफी प्रसिद्ध है. वहां पोस्टरों की छपाई व्यापक होने से पहले नेताओें की ट्रकों पर की गई पेंटिंग काफी लोकप्रिय थीं. विशेष रूप से इन्हें चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता था. खासकर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्थित ये कला देश के प्रमुख केंद्रों में से एक है. हालांकि पिछले कुछ समय से ये कला पाकिस्तानी चुनाव प्रचार से गायब होती जा रही है. जिसके चलते इस कला केे जरिए अपना जीवन यापन करनेे वाले लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.
इस चुनाव में भी इस्तेमाल हो रही ट्रकों पर पेंटिंग?
पिछले एक साल से जेल में बंद लोकप्रिय नेता इमरान खान को यूं तो राजनीतिक पद संभालने से रोक दिया गया है, लेकिन फिर भी इस चुनाव में कुछ ट्रकों पर उनकी पेंटिंग नजर आ रही है. वहीं नेेताओं द्वारा भी ट्रकों पर की गई इस कलाकारी के जरिए प्रचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे की जगह मनाते हैं हाया डे... जानिए इस दिन क्या होता है?