ऐसा है दुनिया का सबसे डरावना जंगल, रात में आती हैं कई आवाजें... सरकार भी नहीं देती जाने की परमिशन
दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जो बेहद डरावनी हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जंगल के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी डरावनी है जहां जाने से सरकार भी मना करती है.
दुनिया में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां जाने से अच्छे-अच्छे लोग कांपते हैं. इन जगहों का अपना रहस्य होता है, इन्हीं में से एक जंगल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस जगंल में जाने से सरकार भी मना करती है. दरअसल कहा जाता है जो इस जंगल में जो गया वो कभी वापस नहीं आता. कहा जाता है इस जंगल में लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाते हैं.
यहां जो गया वो कभी वापस नहीं आया
ये जंगल रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत यानि क्लुज काउंटी में मौजूद है. ये क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में स्थित है. जो लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है. माना जाता है इस जंगल में सैकड़ों लोग गए और लापता हो गए. इस जंगल का नाम ‘होया बस्यू’ है, जिसे दुनिया का सबसे डरावना जंगल कहा जाता है. इस जंगल में होने वाली रहस्यमयी घटनाओं की वजह से इसे रोमानिया का बरमूंडा ट्राइएंगल भी कहा जाता है. इस जंगल के पेड़ इतने टेढ़े-मेढ़े और मुड़े हुए हैं कि वो दिन में भी डरावने लगते हैं. कहा जाता है कि यहां जाकर लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं, यही वजह है कि लोगों का मानना है कि इस जंगल में भूत-प्रेत रहते हैं.
ये रहस्यमयी घटनाएं हो चुकी हैं
कहा जाता है कि इस जगंल में कई तरह की रहस्यमयी घटनाएं घट चुकी हैं. किदवंती कहानी है कि इस जंगल में एक चरवाहा और उसके साथ 200 भेड़ें रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थीं. वहीं एक सैन्य टैक्नीशियन का ये दावा था कि उसने इस जंगल में रहस्यमयी उड़नतस्तरी देखी थी. इसके अलावा साल 1968 में एमिल बरिया नाम के शख्स ने इस जंगल के आसमान में एक अलौकिक शरीर को देखने का दावा किया था.
इसके अलावा कुच पर्यटक ये भी दावा कर चुके हैं कि वो लोग यहां घूमने आए थे, लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए, उन्हें तलाशने जब वो जंगल में गए तो वहां से अजीब तरह की आवाजें आने लगीं. कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि उन्हें इस जंगल में रोने की रहस्यमयी आवाजें आती रहती हैं. वैज्ञानिक भी इस जंगल का रहस्य नहीं सुलझा पाए हैं. यही वजह है कि ये जंगल दुनिया का सबसे डरावना जंगल माना जाता है. कहा जाता है इस जंगल में बॉलीवुड फिल्म राज 4 की शूटिंग होने वाली थी, हालांकि सरकार द्वारा इसकी परमिशन ही नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: 'इलाहाबाद से लंगड़ा चला लाहौर तक पहुंचा'... आम का वो किस्सा, जिसके बाद पाकिस्तान से अकबर के पास आया ये मैसेज