यह है शराब की सबसे पुरानी बोतल, साल जानेंगे तो गिनते रह जाएंगे पीढ़ियों का हिसाब
शराब के शौकीन लोग दुनियाभर में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पुरानी शराब कौन सी है और ये कहां पर पाई गई थी. आज हम आपको दुनिया की सबसे पुरानी शराब के बारे में बताएंगे,
दुनियाभर शराब पीने के शौकीन लोग मौजूद हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो अलग-अलग वैरायटी की शराब पीना पसंद करते हैं. वहीं आपने अक्सर हर रोज शराब पीने वाले लोगों के मुंह से सुना होगा कि वो पुरानी शराब को ज्यादा पसंद करते हैं. आपने शराब को लेकर ये भी सुना होगा कि शराब जितनी पुरानी होती है, वो उतनी अच्छी होती है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे पुरानी शराब के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें:हाथी ऐसे पुकारते हैं एक दूसरे साथी का नाम, खतरा होने पर निकालते हैं ऐसी आवाजें
शराब
शराब के शौकीन लोग तो दुनियाभर में रहते हैं. इतना ही नहीं शराब पीने वाले लोग अलग-अलग प्रीमियम और कई तरह की शराब का सेवन भी करते हैं. शराब को लेकर अक्सर ये बात कही जाती है कि शराब जितनी पुरानी होती है, वो उतनी अच्छी होती है. यानी उसका टेस्ट काफी अच्छा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी बोतल कौन सी है.
दुनिया की सबसे पुरानी बोतल
बता दें कि स्पायर वाइन बोतल विश्व की सबसे पुरानी शराब की बोतल मानी जाती है. यह बोतल जर्मनी के प्फाल्ज हिस्टोरिकल म्यूजियम में डिस्पले की गई है. जानकारी के मुताबिक 1867 में एक रोमन जोड़े के कब्र से निकाला गया था. उस वक्त ताम्बे का एक डिब्बा मिला है, जो 1700 वर्ष पुराना है. उस वक्त 16 बोतलों में एकमात्र बोतल थी, जिसकी सील बची हुई थी. इसमें शराब को रिजर्व करने के लिए ऑलिव ऑयल डाला गया था. यह बोतल करीब 325 ई.सी. से 350 ई.सी. के बीच की है.
ये भी पढ़ें:ये जीव जमीन के नीचे बनाते है बिलों का नेटवर्क, दिखने में लगते हैं बेहद अजीब
शराब पीने वालों की संख्या
शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वैश्विक स्तर पर शराब की खपत पहले की तुलना में बढ़ चुकी है. लेकिन ये बात हर कोई जानता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन शराब पीने वाले लोग अलग-अलग क्लालिटी की शराब पीना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं कई शराबी तो इस तरीके से स्वाद लेकर शराब पीते हैं, जैसे वो कोई जूस पी रहे हैं. अब आप सवाल ये है कि शराब कितनी अच्छी है बुरी है, ये शराब पीने वाले शराबी बहुत आसानी से पहचान लेते हैं.
शराब का इस्तेमाल बढ़ा
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में शराब का इस्तेमाल बढ़ गया है. वहीं 2016-2017 और 2020-2021 के बीच ज्यादा शराब पीने से होने वाली मौतों में लगभग 30 फीसदी का इजाफा हुआ है.