दुनिया में 197 देश हैं. कुछ देशों की इकोनॉमी काफी अच्छी है तो कुछ में इकोनॉमी के मामले में हालात काफी खराब हैं. जब किसी देश की इकोनॉमी अच्छी होती है तो वो विकास करता जाता है. वहीं खराब होने पर उस देश में गरीबी की स्थिति होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इकोनॉमी जब बूढ़ी हो जाए तब क्या स्थिति होगी और वो कौनसा देश है जिसकी इकोनॉमी बुढ़ापे की ओर है. तो चलिए आज उसी बारे में जानते हैं.


बुढ़ापे की ओर बढ़ रही इस देश की इकोनॉमी
बता दें कि उस देश का नाम जापान है. यहां की अधिकतम आबादी बढ़ती उम्र के संकट का सामना कर रही है. जिसका असर उनकी आर्थिक ग्रोथ पर भी पड़ रहा है. यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे बूढ़ी इकोनॉमी भी माना जा रहा है. जापान इस समय मंदी की चपेट में है. जिसके चलतेे उसने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज अपने सिर से खो दिया है.


भारतीय उठा रहे लाभ
जापान की बूढ़ी होती इकोनॉमी के चलते वहां की सरकार बाहर के लोगों को मौके दे रही है. जिसकी वजह से भारतीय इस अवसर का लाभ उठा पा रहे हैं और वहां जाकर पैसे कमा पा रहे हैं. यही वजह है कि जापान की इकोनॉमी भी 2023 में 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. बता दें अप्रैल 2000 से सितंबर 2022 के बीच लगभग 38 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई जापान से भारत आया है. जो पांचवां सबसे बड़ा निवेशक माना जा रहा है.


कैैसी है भारत की इकोनॉमी
वहीं आप हमारे देश की इकोनॉमी के बारे में चिंंतित हैं तो बता दें कि फिलहाल हमारा देश युवा है. यहां ज्यादातर आबादी युवा है. यही वजह है कि भारत सबसे तेेज विकास करने वाले देशों में भी आगे है.                              


यह भी पढ़ेें: आखिर क्यों अल्बर्ट आइंस्टीन की मौत के बाद उनके दिमाग के कर दिए गए 240 टुकड़े?