Red Chairs Of Tent House: आजकल के मॉडर्न जमाने में हम अपने घर को इंटीरियर डिजाइनर के द्वारा डिजाइन करवाते हैं. इंटीरियर डिजाइनर घर में कमरों के कलर, सोफे, कर्टेन से लेकर सजावट के सामान तक के कलर को सुझाते है. लेकिन जब कभी आप किसी बर्थडे पार्टी, शादी या किसी और फंक्शन में शिरकत करते होंगे तो आपने एक बात पर ध्यान दिया होगा कि उस समारोह में जो कुर्सियां लगी होती हैं वह लाल रंग की दिखाई देती हैं. इन लाल रंग की कुर्सियों को देखकर आपके मन में यह ख्याल कभी न कभी जरूर आया होगा की आखिर ज्यादातर लाल रंग की ही कुर्सियां टेंट हाउस द्वारा क्यों उपयोग में लाई जाती हैं. अपने इस आर्टिकल में हम आपको टेंट हाउस द्वारा ज्यादातर लाल रंग की कुर्सी रखे जाने का कारण बतायेंगे-
इस वजह से रखते हैं लाल रंग की कुर्सियां-
लाल रंग की कुर्सियां सभी टेंट हाउस द्वारा प्रयोग की जाती है. इसके पीछे कारण यह है कि लाल रंग की कुर्सियां सभी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं. हालांकि कुछ कंपनियों द्वारा अलग रंग की कुर्सियां भी बनाने की कोशिश की गयी थी लेकिन टेंट हाउस मालिकों के द्वारा इसको पसन्द नही किया गया.
इसके अलावा लाल रंग आकर्षक भी होता है. दूर से ही देखने पर पता चल जाता है की कोई पार्टी या फंक्शन हो रहा है. लाल रंग की कुर्सियां बनाने के लिए जो माल प्रयोग किया जाता है वह काफी सस्ता होता है जिससे कंपनियों द्वारा लाल रंग की कुर्सियां अधिक बनायी जाती हैं.
लाल रंग की कुर्सी के अन्य फायदे-
लाल रंग की कुर्सियां न सिर्फ आकर्षक होती हैं बल्कि यह मजबूत भी बहुत होती हैं. लाल रंग की कुर्सियों पर मौसम का प्रभाव कम पड़ता है जिससे यह धूप, बरसात, ठंड की मार झेल जाती हैं. सिर्फ यही नहीं लाल रंग की कुर्सियों को अगर बावर्ची खाने के पास भी रख दिया जाए तो भी इन पर गर्म चूल्हे का प्रभाव नहीं पड़ता है. यह आसानी से टूटती नहीं हैं और लोगों को बैठने में भी तकलीफदेह नहीं होती हैं.
ये भी पढ़ें- Interesting Facts About Saturn: शनि ग्रह को कहा जाता है गैसों का गोला, जानिए इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स