ये है धरती की सबसे अमीर फैमिली, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से भी डेढ़ गुना ज्यादा है संपत्ति
दुनिया की सबसे अमीर फ़ैमिली की संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्का से भी डेढ़ गुना ज़्यादा है. इनकी कुल संपत्ति जान शायद आपके भी होश उड़ जाएं.
दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की लिस्ट में कुछ समय से लगातार एलन मस्क पहले नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है, लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर फ़ैमिली के बारे में जानते हैं. इस फ़ैमिली के लग्ज़री लाइफ़ के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. 4 हजार करोड़ रुपए के आलीशान महल में रहने वाली इस फ़ैमिली के पास लग्ज़री कारों की संख्या इतनी है जितनी किसी शोरूम में भी नहीं होती है. तो चलिए आज हम इस फ़ैमिली के बारे में जानते हैं.
ये है दुनिया की सबसे अमीर फ़ैमिली
दरअसल हम बात कर रहे हैं अल नयन फ़ैमिली की. हाल ही में आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट, 700 लग्ज़री कारें और एक आलीशान याट है. वहीं इस फ़ैमिली की कुल नेटवर्थ की बात करें तो वो फ़रवरी 2024 तक 25,33,113 आंकी गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क की कुल संपत्ति 14,87,360 है. जो अल नयन फ़ैमिली से काफ़ी कम है.
यहां रहती है अल नयन फ़ैमिली
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्टेट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नयन के परिवार का दुनियाभर में अच्छा ख़ासा निवेश है. उनका परिवार जिस महल में रहता है उसकी क़ीमत 4 हज़ार करोड़ से ज़्यादा है. जिसे अस्त्र अल वतन के नाम से जाना जाता है. ये घर 3.80 लाख वर्गफुट में बना हुआ है. इस घर के मुख्य दरवाज़े पर 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है.
एलन मस्क की कंपनी में भी है निवेश
इस फ़ैमिली के पास दुनियाभर में ख़रीदी गई प्रॉपर्टी है. यूके में इस फ़ैमिली के पास अच्छी खांसी प्रॉपर्टी होने के चलते इसे लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही इस फ़ैमिली ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ रिहाना की लॉजरी कंपनी Savage X में भी निवेश किया है.
यह भी पढ़ें: क्या सही में हर रोज नहाकर स्किन खराब कर रहे हैं लोग? जानिए एक हफ्ते में कितनी बार नहाना काफी है?