दुनिया में कई ब्रांड्स के कपड़ों का प्राइज आपको चौंका देता है. इन कपड़ों को देखकर तो आपका दिल इनपर आ जाता है, लेकिन इनकी कीमत आपके होश उड़ा देती है. हालांंकि इन सबके बीच कई बार आपके दिमाग में ये सवाल भी उठता होगा कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट कौनसी होगी. तो चलिए आज आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं.
ये है दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट
बता दें जनवरी 2012 में सुपरलेटिव लग्जरी टी-शर्ट तैयार की गई थी. जब इसे तैयार किया जा रहा था, उस समय शायद ही किसी को पता हो कि ये दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट होने वाली है. इसी टी-शर्ट को दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट होने का तमगा हासिल है. इस टी-शर्ट को खरीदने वालों को इसके लिए 2.16 करोड़ रुपए की कीमत चुकानी पड़ी थी.
क्या है टी-शर्ट की खासियत?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस टी-शर्ट में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत दो घरों आलीशान घर खरीदने के बराबर है. तो बता दें कि इस टी-शर्ट में सोलर और हवा से मिलने वाली ऊर्जा को उत्सर्जित करने की क्षमता है. साथ ही इस टी-शर्ट में 16 बेशकीमती हीरे जड़े गए हैं. जिनमें से 8 हीरे 1 कैरेट के हैं. इसके अलावा बाकी 8 हीरे दुनिया में नायाब हो चुके बेशकीमती काले हीरे हैं. ये सभी काले हीरे भी 1 कैरेट के हैं. इस टी-शर्ट की इन्हीं खासियतों की वजह से इसे दुनिया की सबसे मंहगी टी-शर्ट का खिताब हासिल है. जिसे अब तक कोई रिप्लेस नहीं कर पाया है.
वहीं दुनिया के लग्जरी ब्रांड्स की बात करें तो फेंडी की टी-शर्ट्स का फी मंहगी होती हैं. जिनकी कीमत 50 हजार से ज्यादा होती है. वहीं वैलेंटिनो की वेबसाइट पर इनकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा होती है. इसके अलावा गुच्ची भी दुनिया के सबसे लग्जरी ब्रांड्स में से एक है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चलकर कंगाली की कगार पर आया ये देश, बेचना पड़ रहीं अपनी कीमती संपत्तियां