इस दुनिया में कई ऐसे अनोखे जीव हैं जो प्रकृति के नियमों को चुनौती देते हैं. ऐसा ही एक जीव है प्लैटीपुस. देखने में ही ये जीव बेहद अजीब दिखाई देता है. इसके मुंह का हिस्सा एक बत्तख के जैसा होता है और बाकी का सारा शरीर किसी सील मछली जैसा होता है. यह एक स्तनधारी जीव है. हालांकि, स्तनधारी होने के बाद भी ये बच्चे अंडे के रूप में देते हैं और सबसे बड़ी बात की ये दूध भी देते हैं. यह एक अनोखा मिश्रण है जो पूरी धरती पर सिर्फ पांच जीवों में पाया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी रहस्यमयी जीव से जुड़ी जानकारी देंगे.
वैज्ञानिकों ने माना ही नहीं इसे कोई जीव
साल 1799 में जब पहली बार इस प्लैटीपुस का जीवाश्म वैज्ञानिकों को मिला तो वो हैरान हो गए. क्योंकि इस जीवाश्म का शरीर किसी ऊदबिलाव जैसा था और इसका मुंह बत्तख जैसा था. वैज्ञानिकों का कहना था कि ऐसा इस धरती पर कोई जीव है ही नहीं. दरअसल, उस वक्त वैज्ञानिकों को लगा कि ये दो अलग अलग जीवों के शरीर है, लेकिन जब इस पर रिसर्च हुई तो पता चला कि ये एक ही जीव है. फिर बाद में जब ये जिंदा जीव मिला तो सब हैरान हो गए.
इस जीव के अंदर पाया जाता है विष
प्लैटीपुस दुनिया के उन अनोखे जीवों में से एक है जो अपनी रक्षा के लिए विष का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, इस जीव के पीछले पैरों की एड़ी में एक कांटा होता है जिसमें विष होता है. अपनी रक्षा के लिए प्लैटीपुस इस कांटे को अपने दुश्मन के शरीर में घुसा देता है. हालांकि, अगर इंसान को ये कांटा लग जाए तो उसकी मौत तो नहीं होगी, लेकिन इससे दर्द इतना ज्यादा होगा कि आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: "स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमनें"...सफाई वाले की गाड़ी पर हर रोज सुनते होंगे ये गीत, जानिए वो आवाज किसकी है