ये है दुनिया की सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली तस्वीर, जानें वजह
आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में फोटो और वीडियो कंटेंट में कोई कमी नहीं आई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक बार देखी जाने वाली फोटो कौन सी है. जानिए इसे किसने किया था क्लिक.
फोटो का शौक अधिकांश लोगों को होता है. आज सोशल मीडिया के दौर में तो लोग घूमने से ज्यादा फोटो-वीडियो बनाने पर फोकस करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फोटो के बारे में बताने वाले हैं, जिसे दुनियाभर में सबसे अधिक बार देखा गया है. जी हां, जानिए आखिर किस फोटो को सबसे अधिक बार देखा गया है.
फोटो
एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होता है. लेकिन जब लोगो से पूछा जाता है कि किस फोटो को अब तक सबसे अधिक बार देखा गया है, तो अक्सर लोग लियोनार्डो द विंची या फिर पिकाओं की पेंटिग्स को याद करते हैं. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. सबसे अधिक बार देखी गई फोटो इन सबसे अलग है.
विंडो वाली फोटो
बता दें कि सबसे अधिक बार देखी गई फोटो विंडो के एक्सपी वर्जन पर दिखने वाली तस्वीर है. बता दें कि 2001 से 2007 के बीच यह तस्वीर वॉलपेपर के तौर डेस्कटॉप के विंडोज XP पर सबसे ज्यादा दिखाई दी थी. हालांकि इसके बाद भी यह तस्वीर डेस्कटॉप पर बरकरार है. इस तस्वीर को लेकर ज्यादातर लोगों को लगता था कि यह फर्जी है और दुनिया में ऐसी कोई जगह है ही नहीं. लोग समझते थे कि इसे कम्प्यूटर की मदद से तैयार किया गया है. लेकिन वास्तव में यह तस्वीर असली थी.
किसने खींचा था फोटा
जानकारी के मुताबिक नीले आसमान और दूर तक दिखने वाले घास के हरे मैदान वाली यह तस्वीर कैलिफोर्निया के सोनोमा हिस्से की है. यह तस्वीर फोटोग्राफर चार्ल्स ओरियर ने जनवरी 1996 में कैप्चर की थी. चार्ल्स ने यह तस्वीर दोपहर के समय क्लिक की थी. वो उस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे थे. सफर के दौरान उन्होंने इस तस्वीर को कैप्चर किया था और उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तस्वीरों में शामिल हो जाएगी. उनकी तस्वीर का दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडो एक्सपी एडिशन में वॉलपेपर के तौर पर पेश किया था. जिसके बाद यह तस्वीर वाइट हाउस से लेकर रूसी राष्ट्रपति के ऑफिशियल कम्प्यूटर तक में नजर आई थी.
2014 से लगी रोक
2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे अपने विंडोज डाटा से हटा लिया था. जिस समय यह फैसला लिया गया था, उससे पहले 30 करोड़ कम्प्यूटर में इस तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा था. वर्तमान में दुनियाभर के 0.1 फीसदी यूजर्स अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन चुनिंदा यूजर्स में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं. चार्ल्स के मुताबिक उस तस्वीरें में रंगों को उभारने के लिए फ्यूजी फिल्म का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड ट्रिप को छिपाने के लिए फाड़ दिए पासपोर्ट के पन्ने, ऐसा करने पर क्या मिलती है सजा?