आज के वक्त अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं. भारत समेत दुनियाभर के देशों में एयरपोर्ट मौजूद हैं. वहीं कुछ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो इतने लग्जरी हैं कि वहां पर यात्री घटों तक इंतजार कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको इससे हटकर एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं, जहां का एयरपोर्ट काफी छोटा है. इतना ही नहीं यहां पर यात्रियों को पेड़ों के नीचे वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ता है. 


एयरपोर्ट


भारत समेत सभी देशों में नेशनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूद है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री दुनियाभर की फ्लाइट में बैठकर ट्रैवल करते हैं. आज भी आम इंसान को एयरपोर्ट का नाम लेते ही ऐसी लग्ज़री वाली फीलिंग आती है. यहां चेक इन करने के बाद से ऐसी हाई क्लास सुविधाएं मिलती हैं कि इंसान का इंतज़ार भी आसानी से हो जाता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताऊंगा, जो आम हवाई अड्डों से बिल्कुल अलग है. दरअसल यहां लग्ज़री जैसा कुछ भी नहीं है. 


ये भी पढ़ें: वाइन का रंग क्यों होता है गहरा लाल, पीते हुए कभी दिमाग में आया है ये खयाल


बिल्कुल अलग एयरपोर्ट


मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया के अगुआचिका  नाम की जगह पर हैकारिटैमा एयरपोर्ट  है, जो दुनियाभर में अपने कम जगह में बने होने की वजह से फेमस है. इस एयरपोर्ट पर सिर्फ दो वेटिंग एरिया हैं. एक जब आप यहां पहुंचते हैं और दूसरा जहां आपका सामान चेक होता है. इतना ही नहीं यहां पर सामान चेक करने के लिए कोई स्कैनर नहीं है, बल्कि इसे मैनुअली चेक किया जाता है. दरअसल यहां स्कैनर मशीन की जगह ही नहीं है. जब लोग एयरपोर्ट पर आते हैं, तो उन्हें धूप में ही लाइन लगाकर इंतज़ार करना पड़ता है.


 ये भी पढ़ें: एंटी ड्रोन सिस्टम  का किस ऑपरेशन में होता है इस्तेमाल, जानिए इसकी खासियत


आम के पेड़ के नीचे वेटिंग एरिया


जानकारी के मुताबिक यहां पर इंतज़ार करने के लिए कोई आलीशान वेटिंग रूम नहीं है. बल्कि यहां पर लोग आम के पेड़ के नीचे बनी बेंच पर इंतज़ार करते हैं. पुरुषों और महिलाओं के लिए एक-एक वेटिंग रूम है. यहां सिर्फ 48 पैसेंजर ही होते हैं, इसलिए ये साफ-सुथरा होते हैं. प्लेन भले ही यहां पर छोटी ही होती है, लेकिन सीटें काफी आरामदेह होती हैं. आपको अपना सामान डेस्टिनेशन पर लेने के लिए एक टिकट दिया जाता है, जिसे दिखाना होता है.


ये भी पढ़ें: किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोने का भंडार, जानिए भारत के पास कितना है सोना 


इस देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट


अमेरिका में आज के वक्त सबसे अधिक एयरपोर्ट मौजूद हैं. अमेरिका में 14,712 हवाई अड्डों से हर साल लाखों लोग यात्रा करते हैं. इनमें से 102 अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील का नाम आता है. ब्राजील में कुल 4,093 हवाई अड्डे हैं. हालांकि यहां केवल 23 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. हर साल लाखों यात्री नेशनल और इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं.


ये भी पढ़ें: इन देशों में लोग घरों में पालते हैं शेर और चीता, जानिए भारत में शेर पालने को लेकर क्या है नियम