केला भारत समेत पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय फल है. इसके अंदर पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों की वजह से इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब खाना पसंद करते हैं. आपको बता दें केले के अंदर विटामिन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भर भर कर पाए जाते हैं. भारत के ज्यादातर इलाकों में केले को दर्जन के भाव से खरीदा जाता है, एक दर्जन यानी 12 केले. इनका साइज भी अलग अलग होता है, कोई केला छोटा होता है तो कोई केला बड़ा होता है. हालांकि, बड़ा वाला केला भी इतना बड़ा नहीं होता, जितना की यहां दिखाई दे रहा केला है. हम जिस केले की बात कर रहे हैं, उसका वजन तकरीबन 3 किलो है और वह देखने में काफी विशाल है.


कहां पाया जाता है ये केला


इस केले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस केले का एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने जानकारी दी कि यह सबसे बड़ा केला है और सबसे बड़ा केला इंडोनेशिया के पास पापुआ न्यू गिनी द्वीप में उगाया जाता है. इस केले का पेड़ नारियल के पेड़ जितना ऊंचा होता है और फल बड़े बड़े होते हैं. एक केले का वजन करीब 3 किलो के आस-पास होता है.' सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल है और इतने बड़े केले को देख कर सब हैरान हैं.



असली है ये केला


कुछ लोगों को लग रहा होगा कि ये केला नकली हो सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं है...क्योंकि वीडियो में एक इंसान इस केले को खाता दिखाई दे रहा है. वहीं एक शख्स जब इस केले को नापता है तो ये केला उसके कोहनी तक पहुंचता है. इस वीडियो में केले के पेड़ भी दिखाई देते हैं और बाजार में बिकते हुए भी ये केले दिखाई देते हैं. इन केलों को देखकर साफ है कि वीडियो असली है और इस वीडियो में दिख रहा केला भी असली है.


ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद है 'भगवा'! जानिए इस रंग की खास बात