ये है दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन, पलक झपकते ही गायब हो जाती है
सबसे तेज बुलेट ट्रेन का नाम है Shanghai Maglev. Maglev बुलेट ट्रेन चीन में चलती है और इसे दुनिया का सबसे तेज चलने वाला बुलेट ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन को जर्मन टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है.
![ये है दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन, पलक झपकते ही गायब हो जाती है This is the worlds fastest bullet train it disappears in the blink of an eye ये है दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन, पलक झपकते ही गायब हो जाती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/5f3793ed2d12348e8e9691e140fbf6bc1685709437171617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का काम काफी तेजी से चल रहा है, यानी कुछ महीनों बाद आप भारत में भी बुलेट ट्रेन को सरपट दौड़ते देखेंगे. लेकिन क्या आप इस दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन के बारे में जानते हैं. ये बुलेट ट्रेन चीन में चलती है, ये इतनी तेज है कि आपके पलक झपकाते ही ये आपकी आंखों से ओझल हो सकती है. हालांकि, इतनी तेज चलने के बाद भी इस ट्रेन के अंदर टेबल पर रखे गिलास का पानी छलकता तक नहीं है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में आपको उसी स्पेशल ट्रेन के बारे में बताते हैं.
कौन सी है सबसे तेज ट्रेन
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे तेज बुलेट ट्रेन का नाम है Shanghai Maglev. Maglev बुलेट ट्रेन चीन में चलती है और इसे दुनिया का सबसे तेज चलने वाला बुलेट ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन को जर्मन टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. यह ट्रेन शंघाई पोडॉन्ग एयरपोर्ट से लॉन्गयॉन्ग रोड स्टेशन तक जाती है. इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो ये 460 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. हालांकि, चीन फिलहाल एक ऐसी ट्रेन पर काम कर रहा है जो 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
दूसरे नंबर पर है CR400 ‘Fuxing’
दुनिया की दूसरी सबसे तेज ट्रेन भी चीन में ही है. इस ट्रेन का नाम है CR400 ‘Fuxing’. आम दिनों में ये ट्रेन 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है, लेकिन एक बार इसने 420 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार भी पकड़ी थी. इस ट्रेन को बनाया है चीन की बूमिंग रेलवे टेक्नोलॉजी ने. इस ट्रेन में 1200 पैसेंजर की कैपिसीटी है. ये ट्रेन रफ्तार में जितनी तेज है, देखने में भी यह उतनी ही खूबसूरत है.
भारत की बुलेट ट्रेन की क्या होगी रफ्तार?
हाल ही में रेलवे और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि भारत की बुलट ट्रेन सेवा अगस्त 2026 में शुरू होगी. यह बुलेट ट्रेन हमदाबाद, गुजरात से मुंबई, महाराष्ट्र तक 508 किलोमीटर के मार्ग पर चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
ये भी पढ़ें: क्या होगा अगर बिजली की हाई वोल्टेज लाइन टूट जाए? इसके कितने पास जाने पर लगेगा झटका?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)