इस दुनिया में लगभग 4 लाख पौधों की प्रजातियां पाई जाती हैं. वहीं इनमें से फूलों की प्रजातियां 70 फीसदी हैं. इनमें से कुछ खुशबू देती हैं तो कुछ के औषधिया फायदे हैं. लेकिन एक फूल ऐसा है जो इन सब में सबसे बड़ा है. ये इतना बड़ा फूल है कि जब आप इसे करीब से देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे ये किसी दूसरी दुनिया का फूल है. हालांकि, इस फूल से खुशबू नहीं बल्कि बदबू आती है. तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में.


कहां खिलता है दुनिया का सबसे बड़ा फूल


दुनिया के सबसे बड़े फूल को रैफलेसिया (Rafflesia) के नाम से जाना जाता है. इसका कुल व्यास तीन फीट से ज्यादा होता है. इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे बड़ा फूल कहते हैं. यह फूल इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाता है. कहा जाता है कि ये फूल किसी वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि एक इंसान ने अचानक खोज निकाला था. दरअसल, एक बार सुमात्रा के जंगलों में एक आदमी घूमने गया और जब उसने यहां इन फूलों को देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद इस शख्स ने इसकी फोटो ली और इंटरनेट पर डाल दी, जिसके बाद ये पूरी दुनिया में फैल गया.


7 किलो से ज्यादा होता है इसका वजन


रैफलेसिया फूल का वजन सात किलो से ज्यादा होता है. लाल रंग का ये फूल दूर से ही दिख जाता है. हालांकि, जैसे ही आप इस फूल के नजदीक जाएंगे आपको एक सड़ी सी बदबू आएगी. इसी बदबू की वजह से हर तरह के जीव इस फूल से दूर रहते हैं. लेकिन इस फूल के साथ एक दिक्कत ये है कि ये एक दिन के लिए ही पूरी तरह से खिलता है, इसके बाद ये मुरझाने लगता है और फिर धीरे धीरे टूट कर गिर जाता है. लोकल भाषा में इस फूल को सुमात्रा के लोग मुर्दा फूल कहते हैं.


ये भी पढ़ें: इंसानों ने टाई कब और क्यों लगानी शुरू की, एक धार्मिक युद्ध से है इसका ताल्लुक