दुनिया तेजी से आधुनिक हो रही है. लेकिन अभी भी कई ऐसे कबीले हैं जो इस आधुनिक दुनिया से कटे हैं और अपने आप में ही जीते हैं. वहां उनके नियम चलते हैं और वो अनजान लोगों के साथ अपने नियमों के हिसाब से ही बर्ताव करते हैं. सबसे बड़ी बात की दुनिया भर के देशों में ऐसी जनजातियों का संवैधानिक नियमों से आजादी है और अगर वो किसी को मार भी दें तो उन पर कोई केस नहीं चलता.


भारत में अंडमान निकोबार के पास सेनेगल द्वीप के जनजातियों को ये अधिकार प्राप्त है. ऐसे ही इथियोपिया की ओमान घाटी और सूडान की सीमा में रहने वाली जनजाति मुर्सी को भी इसी तरह के अधिकार प्राप्त है. कहा जाता है कि ये दुनिया की सबसे खतरनाक जनजाति हैं.


लोगों को मारकर अपनी मर्दानगी साबित करते हैं


मुर्सी जनजाति के बारे में कहा जाता है कि उनके कबीले में सबसे ताकतवर उसी को माना जाता है जिसने सबसे ज्यादा इंसानों को मारा हो. हालांकि, ऐसा पहले होता था अब बाहरी लोग उनके करीब जल्दी नहीं जाते इसलिए बाहरी लोगों और मुर्सी जनजाति के लोगों को बीच आमना सामना कम होता है. हालांकि, आज भी इनके पास कई तरह के खतरनाक हथियार होते हैं. इस वक्त इस जनजाति की संख्या करीब 10 हजार है और यह पूरी दुनिया से अलग रहते हैं.


कबीले की लड़कियों का होंठ काट देते हैं


ये कबीले कितने खतरनाक हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां कबीले की लड़कियों को 15-16 साल की उम्र में उनके होठों को काट कर उनमें डिस्क पहनाई जाती है. इस बॉडी मोडिफिकेशन को लिप-प्लेट के नाम से जाना जाता है. इसके कारण यहां की महिलाएं अब दुनियाभर के पर्यटकों की नजर में आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैं. अफ्रीका में अब सिर्फ मुर्सी, छाई और तिरमा जनजाति में ही यह प्रथा बची हुई है.


ये भी पढ़ें: IPL में जो लाइट वाली गिल्लियां यूज होती हैं, वो कितने रुपये की आती हैं?