गर्मी के मौसम में तरबूज और खरबूज हर घर में खूब खाया जाता है, लेकिन आज हम जिस खरबूज की बात कर रहे हैं वो दुनिया का सबसे महंगा फल है. इस खरबूज को लोग जापानी खरबूज Yubari King के नाम से जानते हैं. यह होक्काइडो द्वीपसमूह में उगाया जाता है और इसकी कीमत कई हजार डॉलर में होती है. यह फल खास रूप से अपनी मीठे स्वाद, कम बीज और फीकी सूगंध के लिए पहचाना जाता है. इस फल को महंगा बनाता है इसका कम मात्रा में उगना. आपको बता दें, युबारी किंग खरबूज सिर्फ जापान के होक्काइडो द्वीपसमूह में ही उगाया जाता है और यह बड़े पैमाने पर उत्पादित नहीं किया जाता, जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है.


कितनी है जापानी खरबूज Yubari King की कीमत


युबारी किंग खरबूज की कीमत अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग होती है, लेकिन साल 2019 में टेस्ट एटलस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दो जापानी खरबूज Yubari King 42,450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे. अगर इन्हें आज के भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो ये लगभग 34 लाख के पार पहुंच जाएगी. आपको बता दें, युबारी किंग खरबूजों का उत्पादन अक्टूबर से मार्च तक होता है और इसकी खेती के लिए खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. उत्पादन के दौरान, फलों के आकार और उसके रस मात्रा को नियंत्रित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा, युबारी किंग खरबूजों के उत्पादन के लिए विशेष उर्वरक भी इस्तेमाल किए जाते हैं.


क्या होती है इस फल में खूबी


युबारी किंग खरबूजों की विशेषताओं में से एक यह है कि यह फल अत्यंत संक्रमण रोधी होता है जो इसे सुरक्षित बनाता है. इसके अलावा, इस फल में बहुत सारी खनिज और विटामिन होते हैं, जैसे कि विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, फोस्फोरस, कैल्शियम आदि. इस फल की कीमत की वजह से इसे आम इंसान नहीं खाते हैं. पूरी दुनिया में इसे खरीदने वाले कुछ गिने चुने ही कस्टमर हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan Bus Fare: पाकिस्तान में कितना है बस का किराया? सिर्फ 350 किलोमीटर जाने के लग जाते हैं इतने ज्यादा पैसे