दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो बहुत कीमती हैं. कुछ जानवर भी इस लिस्ट में आते हैं. आज हम आपको ऐसे ही पक्षियों के बारे में बताएंगे जिनकी बाजार में कीमत कई लाख रुपए है. इन्ही में से एक है काला तोता, जो सभी पक्षियों में सबसे महंगा बिकता है. ये पक्षी ऐसे तो कौकटू फैमली से है, लेकिन देखने में बिल्कुल तोते जैसा लगता है, बस हमारे यहां तोते हरे होते हैं, लेकिन ये बिल्कुल काला होता है. तो चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पक्षियों के बारे में.


कितनी है इस काले तोते की कीमत


इस तोते को ब्लैक पाम कौकटू कहा जाता है. ये नॉर्थ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.इसकी कीमत की बात करें तो यह बाजार में 15 हजार से 20 हजार डॉलर में बिकता है. यानी अगर इसे भारतीय रुपए में कनवर्ट करें तो यह करीब 16 लाख 34 हजार से ज्यादा होगा. ये काला कौकटू अपने कौकटू फैमली में सबसे बड़ा होता है. ये तोता बहुत बुद्धिमान और सोशल होता है, यानी ये इंसानों के साथ बहुत तेजी से घुलमिल जाता है. इसीलिए कई लोग इस कौकटू के बड़े शौक से पालते हैं. सबसे खास बात है कि ये तोता भी हरे तोतों की तरह बड़े आराम से इंसानी भाषा सीख लेते हैं.



नीले तोते की कीमत


इस नीले तोते को हायसिंथ मेको कहते हैं. ये ब्राजील में पाए जाते हैं. इनकी कीमत लगभग 9 लाख 80 हजार रुपए के आस-पास होती है. ये एक दम नीले रंग के होते हैं और इनकी लंबाई लगभग 100 सेंटीमीटर होती है. उड़ने वाले तोते में ये सबसे बड़ा तोता माना जाता है. इस तोते की बाजार में इतनी जादा डिमांड है कि हर साल ब्राजील एयरपोर्ट पर इसकी स्मगलिंग करने वाले लोग पकड़े जाते हैं.



सुंदर मिशेल कौकटू


मिशेल कौकटू दिखने में बेहद सुंदर होते हैं. ये ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इनका रंग सफेद और पिंक का मिक्स होता है. ये पक्षी बहुत ज्यादा सोशल होते हैं. इन्हें आप कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी देख चुके होंगे. इस पक्षी का नाम सबसे पहले साल 1838 में मेजर जॉर्ज हेनरी मिशेल ने रखा था. तब से ही इस पक्षी को मेजर मिशेल पक्षी कहा जाने लगा. ये पक्षी भी कौकटू परिवार का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 8 लाख 17 हजार रुपए के करीब है.



ये भी पढ़ें: साजन के घर नहीं जाना? रिपोर्ट में दावा भारत में 81 फीसदी लड़कियां सिंगल रहना चाहती हैं