ये हैं 1900 में पैदा हुए दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान, जानिए क्या है लंबी उम्र का राज
पेरू में रहने वाले मार्सेलिनो आबाद को लेकर सरकार का दावा है कि वो दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंंसान हैं. कहा जाता है कि उनका जन्म 1900 में हुआ था.
World Oldest Human: आज के जमाने में किसी की लंबी उम्र के बारे में कल्पना ही है. जहां जवान व्यक्ति ही अपनी पूूरी उम्र नहीं जी पा रहा है वहीं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसका जन्म साल 1900 में हुआ था और वो अब तक जी रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पेरू सरकार कह रही है. जिसने मार्सेलिनो नाम के व्यक्ति का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दे चुके हैं. मार्सेलोना की उम्र और डाइट कितनी है चलिए जान लेते हैं.
कितनी है मार्सेलोना की उम्र?
देश की सरकार ने ये दावा किया है कि मिडिल पेरू के हुआनुको क्षेत्र में जन्में मार्सेलिनो अबाद की उम्र 124 साल है. कहा जाता है वो साल 1900 में पैदा हुए थे. ये दावा किया जाता है कि सरकार ने उनकेे दस्तावेजों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर उनका नाम दर्ज करवाने के लिए भेज दिया है.
क्या है लंबी उम्र का राज?
चागला के छोटे से शहर में पैदा हुआ मार्सेलिनो सरकार की नजरों में 2019 तक नहीं आए थे. दरअसल उस समय तक उन्हें सरकारी आईडी और बुजुर्ग पेंशन नहीं मिली थी. अब सरकार ने उनकी पहचान कर ली है ऐसे में उनकी बुजुर्ग पेंशन भी शुरू कर दी गई है और उनकी सरकारी आईडी भी बनाई जा चुकी है.
रॉयटर्स से हुई बातचीत में मार्सेलिनो ने बताया है कि उनकी जीवन शैली बहुत ही सरल है. वो ज्यादातर फलाहार लेते हैं, इसके अलावा उन्हें भेड़ का मांस खाना भी खूब पसंद है. हाल ही में 5 अप्रैल को उन्होंने अपना 124वा जन्मदिन मनाया है.
बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस समय सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में 111 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति का नाम दर्ज है. जो वेनेजुएला के रहने वाले हैं. दुनिया की बुजुर्ग जीवित महिला की उम्र 117 साल हैै.
यह भी पढ़ें: Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस