भारत एक ऐसा देश है जहां आपको ऐसे ऐसे कलाकर मिलेंगे जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है. ऐसा ही कुछ कर के दिखाया है उदयपुर के डॉ. इकबाल सक्का ने. उन्होंने दुनिया का सबसे छोटा बैग बनाया है. ये इतना छोटा है कि इसे देखने के लिए आपको लेंस की जरूरत पड़ेगी. उनके इस बैग को अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इससे पहले सबसे छोटे बैग का कारनामा अमेरिका के एक शख्स ने किया था. चलिए इस आर्टिकल में आपको इस बैग की कीमत और इसकी खासियत के बारे में बताते हैं.
कैसे बना है ये बैग
इस बैग को सक्का ने चौबिस कैरेट गोल्ड से बनाया है. इस बैग की लंबाई की बात करें तो वो महज 0.02 इंच है. यानी चीनी के एक दाने से भी छोटा है ये बैग. ये बैग न्यूयॉर्क में बने दुनिया के सबसे छोटे बैग से भी छोटा है. लेकिन इसके बाद भी इस बैग की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे.
कितनी है इस बैग की कीमत
चौबिस कैरेट गोल्ड से बने इस बैग को जब नीलाम किया गया तो इसकी कीमत 54 लाख रुपये था. सबसे बड़ी बात की इस बैग को इकबाल ने महज तीन दिन में बनाया था. इसे बनाने के दौरान उनकी एका आंख की रौशनी भी चली गई. दरअसल, इतनी छोटी चीज को बनाने के लिए आंखों पर बहुत दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से इकबाल सक्का अंधे हो गए. उन्होंने मीडिया को बताया कि इसे तैयार करने के बाद जब उनकी आंखों री रौशनी गई तो कई दिनों तक उनकी आंखों में असहनीय दर्द था. आपको बता दें इकबाल सक्का के पास 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. यानी ये उनका पहला कारनामा नहीं है, इससे पहले भी वो कई कारनामें कर चुके हैं. सक्का का नाम दुनिया के उन लोगों में शामिल है जो सबसे छोटी चीजें कम समय में बनाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई और चीजें बनाई है.
ये भी पढ़ें: व्हील पर टायर चढ़ाने के लिए उसमें आग लगाने वाले वीडियो बहुत देखे होंगे, समझिए इसके पीछे का विज्ञान क्या है