(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान से आते हैं आपके घर में इस्तेमाल किए जाने वाले ये सामान, जमकर होता है यूज
India-Pakistan: वैसे तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है लेकिन फिर भी भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ चीजें ऐसी हैं जो एक-दूसरे देशोें में भेजी जाती है.
पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में भले ही कितनी भी खटास क्यों न आ चुकी हो लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे देश में पाकिस्तान से ही आती हैं. इस चीजों का इस्तेमाल हम डेली लाइफ में कर रहे होते हैं. हालांकि हमें पता नहीं होता कि वो पाकिस्तान से आ रही हैं. तो चलिए कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में हम आज आपको बताते हैं.
पाकिस्तान से भारत आती हैं ये खाने की चीजें
बता दें पाकिस्तान से भारत ऐसी कई चीजें आती हैं जो हमारी आम जिंदगी में बेहद खास बन चुकी हैं. इस लिस्ट में पहला नाम आम का ही आता है. जी हां भारत में चाव से खाए जाने वाले दशहरी और सिंधोरी आम पाकिस्तान से ही मंगवाए जाते हैं. इसके अलावा जिन खजूर और अमरूद को आप बेहद चाव से खाते हैं, उनका निर्यात भी पाकिस्तान द्वारा ही किया जाता है.
पाकिस्तान से आता है ये सामान
इसके अलावा अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम जिस मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं वो भी पाकिस्तान से ही आती है. वहीं आपको जानकर आश्चर् होगा कि जिस सेंधा नमक का इस्तेमाल हम व्रत में करते हैं वो पाकिस्तान की ही देन है.
दरअसल पूरे एशिया में सेंधा नमक सिर्फ पाकिस्तान में ही मिलता है. साथ ही सेहत और दिमाग बढ़ाने के लिए खाए जाने वाले बादाम भी पाकिस्तान से ही आते हैं. वहीं अखरोट और कुछ ड्राय फ्रूट्स भी पाकिस्तान से ही निर्यात होते हैं. वहीं तेल वाले कुछ बीज और फल भी पाकिस्तान से ही आते हैं.
ऊन भी पाकिस्तान की देन
भारत में जिस ऊन से बड़े चाव से सुंदर-सुंदर स्वेटर बनाए जाते हैं वो भी पाकिस्तान से ही आता है. वहीं आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रुई भी पाकिस्तान से ही आती है. इस तरह ऐसी कई चीजें हैं जिनका आम जिंदगी में हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन ये पता नहीं होता कि वो आ कहां से रही हैं.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में सिगरेट पीना पड़ सकता है इतना भारी, गिरफ्तारी के बाद हो सकता है ये काम