एक या दो नहीं बल्कि 365 रानियां को संभालता था ये राजा
महाराजाओं के कई अजब-गजब किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप उस राजा के बारे में जानते हैं कि जिसकी 50 या 60 नहीं बल्कि 365 रानियां थीं. इस राजा के पूरा साल अलग-अलग रानियों के साथ गुजरता था.
![एक या दो नहीं बल्कि 365 रानियां को संभालता था ये राजा This king used to take care of not one or two but 365 queens एक या दो नहीं बल्कि 365 रानियां को संभालता था ये राजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/1545a69e1ecea8a2b512e00521215b911708502961790742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले के जमाने में राजा-महाराजा कई तरह के शौक रखते थे. वो उनकी रंगीन मिजाजी के लिए भी जाने जाते थे. ये भी हर किसी को पता है कि राजाओं के पास कई रानियां हुआ करती थीं, लेकिन क्या आप एक ऐसे राजा के बारे में जानते हैं कि जिनकी 50 या 60 नहीं बल्कि 365 रानियां थीं. ये हर दिन अपनी अलग रानी के साथ गुजारते थे. इस तरह साल के 365 दिन इनके पास अलग-अलग रानी होती थी.
365 रानियों के इकलौते राजा
दरअसल इस राजा का नाम भुपिंदर सिंह था. भुपिंदर सिंह 365 रानियां रखने वाले इकलौते राजा थे. भुपिंदर सिंह पटियाला के राजा थे. जहां राजगद्दी पर उन्होंने कुल 38 साल यानी साल 1900 से लेकर 1938 तक राज किया था. उनके पास 365 रानियां थीं. हालांकि उनकी अधिकृत रानियां सिर्फ 10 ही थीं. खास बात ये है कि कहा जाता है कि राजा ने अपनी सभी रानियों के लिए आलीशान महल भी बनवा रखे थे.
किसके साथ बितानी है रात ऐसे होता था फैसला
भुपिंदर सिंह बड़े ही खास तरीके से इस बात का फैसला करते थे कि कब किस रानी के साथ उन्हें रात बितानी है. दरअसल यूं तो भुपिंदर सिंह के महल में कई लालटेन जलती थीं, लेकिन उनमें जलने वाली 365 लालटेन बेहद ही खास थीं. इन्हीं लालटेन से तय होता था कि भुपिंदर सिंह किस रानी के साथ रात बिताने वाले हैं. बता दें इन सभी लालटेन पर 365 रानियों के नाम लिखे हुए थे. ऐसे में रात में जलाई गई लालटेन अगले दिन जैसे ही सबसे पहलेे बुझती थीं राजा उस लालटेन पर लिखा नाम पढ़ लेते थे और अगली रात उसी रानी के साथ गुजारते थे. इस तरह वो इसी पद्धति से हर दिन ये तय करते थे कि आने वाली रात उन्हें किस रानी के साथ गुजारनी है. कहा जाता है कि भुपिंदर सिंह हिटलर के भी करीबी दोस्त थे. एक बार जब भुपिंदर सिंह जर्मनी में थे तब हिटलर ने उन्हें अपनी कार भी गिफ्ट की थी. रंगीन मिजाज माने जाने वाले भुपिंदर सिंह का जिक्र दीवान जरमनी दास ने अपनी किताब 'महाराज' में विस्तार से किया है.
यह भी पढ़ें: न चंदन न ही लाल चंदन बल्कि ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, एक की कीमत होती है लाखों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)