आप अगर कभी बॉर्डर एरिया में गए होंगे तो आपने देखा होगा कि दो देशों के बीच तारबंदी होती है. वहीं बॉर्डर की सुरक्षा में देश के जवान तैनात रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जो दो देशों के बीच बसा हुआ है. इस गांव में कोई तारबंदी नहीं है. इतना ही नहीं आप सिर्फ सड़क पर करके जर्मनी से फ्रांस में जा सकते हैं. जानिए आखिर कहां पर है ये गांव और इस गांव का नाम क्या है.
बॉर्डर
किसी भी दो देशों के बीच बॉर्डर का होना आम बात है. जैसे भारत में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्य का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है. इन सभी बॉर्डर पर तारबंदी की गई है और सीमा सुरक्षा बल के जवान यहां पर तैनात रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जो जर्मनी और फ्रांस के बीच है. जी हां ये गांव बॉर्डर पर है और यहां कोई तारबंदी नहीं है. यहां जर्मन लोग सिर्फ एक सड़क पार करके फ्रांस में जा सकते हैं.
कौन सा गांव
बता दें कि लाइडिंगेन गांव जर्मनी और फ्रांस के बॉर्डर पर है. ये बिना तार बाड़ वाला गांव है. यहां दोनों देशों के लोग आम लोगों की तरह एक दूसरे से मिल सकते हैं. इतना ही नहीं सड़क पर चलने के दौरान सड़क का आधा हिस्सा जर्मन में है, तो वहीं सड़क का आधा हिस्सा फ्रांस में है. यहां के लोग एक दूसरी की मदद भी करते हैं और उनके घर भी जाते हैं. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि इंटरनेशनल बॉर्डर होने के बावजूद कभी यहां के लोगों को ये दो देशों की सीमा नहीं लगती है.
फ्रांस और जर्मनी में अंतर
हालांकि सभी देशों की तरह यहां पर भी कल्चर का फर्क है. जी हां, जैसे जर्मन लोग अपनी सभ्यता को फॉलो करते हैं और फ्रांस के लोग अपनी सभ्यता और परंपरा को फॉलो करते हैं. एक ही गांव में आमने-सामने फ्रांस और जर्मन का चर्च भी है. यहां के लोग एक दूसरे से मिलकर रहते हैं और दोस्ती भी निभाते हैं. लेकिन नियमों के मुताबिक एक दूसरे देश में जाने और जानवरों को लेकर जाने के लिए कुछ नियमों का फॉलो भी करना होता है.
क्या आती है समस्या
अब बॉर्डर है तो दोनों देशों के नियम और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस भी अलग-अलग ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम शहरों की तरह यहां पर भी चोरी होती है. लेकिन चोरी के बाद सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि फ्रांस में चोरी करके चोर जर्मनी में चला जाता है, जिससे वो पुलिस से बच जाता है. यहां के लोग आपसी मदद से जब तक उसको पकड़ने की कोशिश करते हैं, वो काफी दूर चला जाता है. हालांकि ये सिर्फ कुछ समस्याएं हैं, वास्तव में इन सबके बावजूद यहां के निवासियों को अपने गांव पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: Indo-Pakistani war: सेना में किन जवानों को मिला था समर सेवा और स्टार मेडल? नहीं जानते होंगे आप