मरने के चार घंटे बाद जिंदा हुआ था युवक! दावा कर रहा है कि नर्क देख कर लौटा है... जानिए वहां के बारे में क्या बताया?
हर धर्म में नर्क और स्वर्ग को लेकर जो कहानी प्रचलित है उसके अनुसार, नर्क में बुरे कर्म करने वालों को भेजा जाता है, जहां उन्हें सजा मिलती है और वहां हर तरफ शैतान रहते हैं, दुख होता है, दर्द होता है.
![मरने के चार घंटे बाद जिंदा हुआ था युवक! दावा कर रहा है कि नर्क देख कर लौटा है... जानिए वहां के बारे में क्या बताया? This man has come after seeing hell the young man was alive after four hours of death viral News मरने के चार घंटे बाद जिंदा हुआ था युवक! दावा कर रहा है कि नर्क देख कर लौटा है... जानिए वहां के बारे में क्या बताया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/7ceed5a106da7c3935e6e56c5054ea591679854426251617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नर्क और स्वर्ग की बात हर धर्म में बताई जाती है, कहा जाता है कि आपके कर्मों के हिसाब से आपको नर्क और स्वर्ग मिलता है. हालांकि, ये आपको मरने के बाद ही दिखाई देता है, इसलिए अगर कोई जिंदा इंसान इसके बारे में बताता है तो लोग विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इस बार नर्क के बारे में एक ऐसे इंसान ने बताया है जो मर के जिंदा हुआ है तब आप क्या कहेंगे. हम यहां किसी फिल्मी कहानी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये पूरी तरह से सच है. यूनीलैंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के एक वीडियो में एक डॉक्टर कहता नजर आ रहा है कि उसे एक इंसान ने नर्क के बारे में बताया है. खास बात ये है कि ये इंसान पहले मर चुका था और मरने के चार घंटे के बाद वो अचानक से जिंदा हो गया और उसने डॉक्टरों को ये कहानी बताई.
नर्क में दिखाई दिया शैतान
हर धर्म में नर्क और स्वर्ग को लेकर जो कहानी प्रचलित है उसके अनुसार, नर्क में बुरे कर्म करने वालों को भेजा जाता है, जहां उन्हें सजा मिलती है और वहां हर तरफ शैतान रहते हैं, दुख होता है, दर्द होता है. इस इंसान ने भी कुछ ऐसा ही बताया था. यूनीलैंड की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर ये कहते हुए पाया गया कि उसे एक व्यक्ति ने बताया कि वह नर्क से वापस आया है और वहां जाकर उसने शैतान को देखा है.
मर के जिंदा हुआ था इंसान
डॉक्टर अपने इस वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि उनके शुरुआती करियर के दौर में उन्हें एक आदमी मिला था...जिसके दिल में एक छुरा घोंपा गया था. डॉक्टर उसे सर्जरी के लिए ले कर गए...उसका इलाज कर उसे ठीक करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और इंसान मर गया. लेकिन डॉक्टरों के उसे मृत घोषित करने के महज 4 घंटे के बाद ही वो इंसान जिंदा हो गया और उसने डॉक्टरों से कहा कि वह नर्क में गया था और वहां से शैतान से आंखे मिलाकर वापस आया है. डॉक्टर ने बताया कि वह शख्स जिस भाव में ये सब चीजें बता रहा था, उससे साफ जाहिर है कि वह झूठ नहीं बोल रहा था.
ये भी पढ़ें: इन जूतों की सोल में भरा है बीयर... कंपनी ने कहा निकाल कर पी भी सकते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)