17 साल से कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा है ये इंसान...नहीं खाया अन्न का एक भी दाना
घोलमरेजा अर्देशिरी कहते हैं कि उन्होंने साल 2006 से ही खाना त्याग दिया था और उसके बाद से उन्होंने एक भी अन्न का दाना नहीं खाया है.
अगर आपको एक दिन खाना नहीं मिलता है तो आपकी हालत खराब हो जाती है. दो तीन दिन खाना ना मिले तो आप कमजोर और बीमार होने लगते हैं. वहीं अगर एक हफ्ते से ज्यादा तक खाना ना मिले तो इंसान मर भी सकता है. लेकिन अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक ऐसा इंसान है जिसने पिछले 17 वर्षों से खाना ही नहीं खाया है तो क्या आप मान लेंगे. आप माने चाहे ना मानें लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. ईरान में रहने वाला एक इंसान 17 वर्षों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा है. उसने पिछले 17 सालों में एक अन्न का दाना नहीं खाया है.
कौन है ये शख्श?
इस इंसान का नाम है घोलमरेजा अर्देशिरी है. मीडिया से बात करते हुए ईरान के घोलमरेजा अर्देशिरी कहते हैं कि उन्होंने साल 2006 से ही खाना त्याग दिया था और उसके बाद से उन्होंने एक भी अन्न का दाना नहीं खाया है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, घोलमरेजा अर्देशिरी दिन भर में सिर्फ 4 घंटे ही सोते हैं. यहां तक की उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि वह अब कुछ खाएं तो उन्हें तुरंत उल्टी हो जाती है.
सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा है इंसान
घोलमरेजा अर्देशिरी का कहना है कि उन्होंने पिछले 17 सालों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पी है और वो सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पीकर ही जिंदा है. उन्होंने डेली मेल को बताया कि पिछले 17 सालों से वह पेप्सी या सेवनअप पीकर अपना काम चला रहे हैं. घोलमरेजा अर्देशिरी का कहना है कि अब उनके पेट को इसकी आदत हो गई है और वह कोई और चीज अगर खा लेते हैं तो उन्हें तुरंत उल्टी हो जाती है.
कोई कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा कैसे रह सकता है?
इसका सही सही जवाब दो वैज्ञानिक या डॉक्टर ही दे सकते हैं. हालांकि, आपको बता दें कोल्ड ड्रिंक में भारी मात्रा में शुगर होती है और पानी भी होता है. हो सकता है कि इसी वजह से कार्बोनेटेड ड्रिंक से मिलने वाली ऊर्जा से ही ये शख्स जिंदा हो. लेकिन इसके बावजूद भी सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा रहना बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: अगर कोई जरूरत से ज्यादा ही पानी पी ले तो क्या होगा? जानिए रोजाना कितना पीना सही रहता है?