कभी प्लेन पर चढ़ा नहीं...लेकिन हावई जहाज जैसा बना दिया घर, अब लोग घूमने के लिए दे रहे पैसे
देखने में ये घर एक दम प्लेन जैसा है. इसमें असली प्लेन की तरह दरवाजे हैं, खिड़कियां हैं और पूरा डिजाइन वैसा ही है जैसे एक प्लेन का होता है. इस घर में दाखिल होने के लिए वैसी ही सीढ़ी बनाई गई है.
सोचिए जो शख्स कभी प्लेन पर चढ़ा नहीं...वो अगर प्लेन को ही अपना घर बना ले तो आप क्या कहेंगे. कंबोडिया के एक शख्स ने ऐसा ही किया है. Chrach Peou नाम के एक व्यक्ति ने खेतों के बीच एक ऐसी इमारत खड़ी कर दी है, जिसे देखने के लिए और उसमें बैठने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. इस घर में आने वाले टूरिस्टों के जरिए अब Chrach Peou की कमाई भी हो रही है. Chrach यहां आने वाले और इसके साथ सेल्फी लेने वालों से 50 सेंट से 1 डॉलर चार्ज करते हैं.
अपने घर के बारे में क्या कहा Chrach Peou ने
न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक ट्वीट के जरिए Chrach Peou का एक इंटरव्यू पोस्ट किया है जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने अपना सपना पूरा किया है. वो कहते हैं कि मैं कभी प्लेन में नहीं बैठा, मेरा सपना था कि मैं हवाई जहाज जैसा अपना एक घर बनाऊं, आज मैंने वो पूरा कर लिया है. मैं और मेरे परिवार वाले अब इसी घर में रहते हैं, हम इसी में सोते हैं, इसी में खाते हैं और इसी का बाथरूम इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने सपने के बारे में लोगों को बताया था तो लोगों ने कहा कि ये कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन मैंने इसे पूरा किया. इस घर को बनाने में Chrach Peou ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी लगभग 20 हजार डॉलर लगा दिए.
कैसा दिखता है ये घर
देखने में ये घर एक दम प्लेन जैसा है. इसमें असली प्लेन की तरह दरवाजे हैं, खिड़कियां हैं और पूरा डिजाइन वैसा ही है जैसे एक प्लेन का होता है. इस घर में दाखिल होने के लिए वैसी ही सीढ़ी बनाई गई है, जैसी सीढ़ी असली प्लेन में दाखिल होने के लिए बनाई जाती है. पिलर पर खड़ा ये प्लेन की तरह दिखने वाला घर सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. Chrach Peou ने इसके चारो ओर पेड़ पौधों को भी लगा दिया है, जिससे वो और सुंदर लग रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या जापान में अलग-अलग सोते हैं पति-पत्नी? इसकी वजह वाकई हैरान कर देने वाली है...