नाक से टाइपिंग करता है ये आदमी, जानिए कैसे बना दिए 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Guinness Book of World Records: विनोद चौधरी दिल्ली के रहने वाले है. उन्होंने ये काम करीब 9 साल पहले शुरू किया था और अब तक वो 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो तरह तरह के काम कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं. लेकिन भारतीय लोग इससे भी आगे हैं. वो ऐसा काम कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिसके बारे में एक सामान्य इंसान सोच भी नहीं सकता. ऐसा ही कुछ काम किया है दिल्ली के विनोद चौधरी ने. इन्होंने नाक से टाइपिंग कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. सबसे बड़ी बात कि इन्होंने एक नहीं बल्कि 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा करके बनाए हैं.
कौन हैं विनोद चौधरी
विनोद चौधरी दिल्ली के रहने वाले है. उन्होंने ये काम करीब 9 साल पहले शुरू किया था और अब तक वो 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. हालांकि, यहां एक बात हम साफ कर दें कि नाक से टाइप कर के उन्होंने सिर्फ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. बाकि के वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइपिंग में ही हैं, लेकिन अलग अलग कैटेगरी में. आपको बता दें इन सब कारनामों को करने से पहले विनोद टाइपिस्ट की ही नौकरी करते थे. हालांकि, उन्होंने टाइपिस्ट बन कर अपनी पूरी जिंदगी गुजारने से बेहतर कुछ ऐसा करने का सोचा जो उन्हें हमेशा के लिए किताबों में दर्ज करा दे.
कैसे बनाए इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड विनोद चौधरी ने 47 सेकंड में 103 अल्फाबेट लिखने का बनाया. इसके बाद उन्होंने अलग अलग कैटगरी में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. हाल ही में उन्होंने सीरियल अल्फाबेट टाइपिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, विनोद चौधरी ने 27 सेकंड में 26 अल्फाबेट टाइप किए थे, इसमें स्पेस बटन भी शामिल था. ये कारनामा करने के बाद विनोद अब पूरी दुनिया में छा गए हैं. वैसे आपको बता दें, बीते कुछ समय से भारतीयों के अंदर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक अलग जुनून देखा गया है. अभी हाल ही में एक भारतीय बच्चे ने सबसे लंबे मेल बालों का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे पूरी दुनिया की मीडिया ने कवर किया था.
ये भी पढ़ें: