International Day of Forests: प्रकृति इंसान की सबसे बड़ी दोस्त होती है. लेकिन इंसान को प्रकृति की उतनी परवाह नहीं है. इंसान अपने आराम के लिए  प्रकृति का बेधड़क इस्तेमाल कर रहा है. पहले जहां जंगल थे. चारों तरफ जहां हरियाली थी. वहां अब हरियाली सिमटती नजर आ रही है. और इसका सबसे बड़ा कारण है इंसान. इंसानों ने अपने इस्तेमाल के लिए पेड़ों की कटाई की जमीनों की खुदाई की. इसके साथ ही जंगलों का वातावरण ऐसा किया जिससे आज भारत में पिछले कुछ सालों जंगल लगातार कम होते जा रहे हैं. हम आज जंगलों की और प्रकृति की बात इसलिए कर रहे हैं. क्योंकि आज पूरी दुनिया विश्व वन दिवस मना रही है. चलिए जानते हैं भारत में वनों-जंगलों की स्थिति क्या है और कितने जंगल बचे हैं. 


भारत में बचे हैं इतने जंगल


साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने जंगल की परिभाषा को बदला है. सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के बाद 1996 के गोदावर्मन थिरुमुल्कपाद केस के हिसाब से ही जंगल की परिभाषा मानी जाएगी. भारत में कितने जंगल हैं इस बात की जानकारी भारतीय वन राज्य रिपोर्ट द्वारा दी जाती है. साल 2021 में भारतीय वन राज्य द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 7,13,789 स्वक्वायर किलोमीटर जंगल क्षेत्र है. जो कि पूरे देश के भौगोलिक क्षेत्र का 21.72 प्रतिशत है. इसमें साल 2019 के बाद 1540 स्वक्वायर किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई. लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें कमी देखने को मिली है. जो कि एक चिंता का विषय है. बता दें भारत में पांच तरह के जंगल पाए जाते हैं. जो उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन, उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन, उष्णकटिबंधीय कटीले वन, पर्वतीय वन, दलदली वन कहलाते हैं. 


रूस में हैं सबसे ज्यादा जंगल


दुनिया में अगर सबसे ज्यादा जंगलों की बात की जाए तो वह रूस में है. रूस में  815 मिलियन हेक्टेयर से ज़्यादा जंगल है. जो कि रूस के पूरे क्षेत्रफल का 45% है. दुनिया के सबसे बड़े जंगल की बात की जाए. तो वह दक्षिण अमेरिका में है दक्षिण अमेरिका का जंगल अमेजॉन रेनफॉरेस्ट करीब 65 लाख स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है. इसे पृथ्वी का फेफड़ा भी कहते हैं क्योंकि यह दुनिया की करीब 20% ऑक्सीजन पैदा करता है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत में सबसे ज्यादा जंगल मध्य प्रदेश में है. जो 77,462 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: International Day of Nowruz: आज लोग दे रहे हैं नौरोज़ की शुभकामनाएं, जानिए ये क्या है, कौन इसे करता है सेलिब्रेट?