Dome Fuji Station: भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. जैसे-जैसे दिसंबर खत्म होता जा रहा है. वैसे-वैसे सर्दी और बढ़ती जा रही है. खास तौर पर उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, उत्तराखंड के मसूरी और कश्मीर में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. लेकिन क्या आपको पता दुनिया की सबसे ठंडी जगह में इंसानों का क्या होता है. वहां तापमान कितना होता है. पानी नल से निकलते ही बर्फ बन जाता है. इंसान एक जगह खड़ा रहे तो जम जाता है. आइए जानते हैं दुनिया की इस सबसे ठंडी जगह के बारे में.
डोम फ़ूजी स्टेशन
दुनिया में सबसे ठंडी जगह के बारे में बात की जाए तो. अंटार्कटिका को सबसे ठंडी जगह कहा जाता है. अंटार्कटिका एक महाद्वीप है यह चारों ओर से दक्षिणी महासागर से घिरा हुआ है. अंटार्कटिका में जो सबसे ठंडी जगह है उसे कहा जाता है डोम फूजी स्टेशन. यह जापानी रिसर्च सेंटर है. यह स्टेशन अंटार्कटिका की दूसरी ऊंची चोटी पर बना हुआ है. डोम फ़ूजी स्टेशन को डोम एफ़ या वाल्किरी डोम के नाम से भी जाना जाता है. यह स्टेशन अंटार्कटिका के क्वीन मौड क्षेत्र के पूर्वी हिस्से में है.समुद्र तल से इसकी ऊंचाई की बात की जाए तो वह 3810 मीटर ऊपर है.
-96 डिग्री जा चुका है तापमान
डोम फ़ूजी स्टेशन का निर्माण साल 1995 में किया गया था साल 2010 में वैज्ञानिकों ने इस जगह -92.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था तब इस दुनिया की सबसे ठंडी जगह घोषित किया था. डोम फ़ूजी स्टेशन से पहले वोस्तोक स्टेशन दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता था. साल 1983 में इस जगह 89.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. डोम फ़ूजी स्टेशन का साल भर का औसत तापमान लगभग -54 सेल्सियस रहता है.
यह भी पढ़ें: क्या AI मौत की तारीख भी बता सकता है, जानिए क्या कहती है इस पर हुई रिसर्च